Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नक्सलियों से निपटेगी सीआरपीएफ की युवा प्लाटून, नक्सली हमले के समय तुरंत करेगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नक्सलियों से निपटेगी सीआरपीएफ की युवा प्लाटून, नक्सली हमले के समय तुरंत करेगी कार्रवाई

पटना।

बिहार में नक्सलियों से निपटने के लिए सीआरपीएफ युवा प्लाटून बनाने की तैयारी कर रहा है। सीआरपीएफ की यह युवा प्लाटून किसी भी जगह नक्सली हमले या वारदात के समय तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी। इस दस्ते का इस्तेमाल दुर्गम जंगली व पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों से मुकाबले के साथ ही अन्य ऑपरेशन में किया जाएगा। शनिवार को इस संबंध में सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के आईजी एमएस भाटिया ने सभी बटालियनों में एक युवा प्लाटून तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें— हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का बेटा युवती से छेड़छाड़ में गिरफ्तार, शराब के नशे में गाड़ी से पीछा भी किया

इन निर्देशों के तहत अगर किसी रेलवे स्टेशन या थाना या अन्य ऐसे  किसी सरकारी या निजी प्रतिष्ठानों को कोई नक्सली दस्ता अपने कब्जे में लेता है, तो इसके खिलाफ सीआरपीएफ का यह दस्ता त्वरित कार्रवाई करेगा। सीआरपीएफ कमांडो कस यह युवा दस्ता तुरंत उस स्थान पर पहुंचेगा और नक्सलियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें— झांसी के एसडीएम आॅफिस से आईएसआई को भेजे गए सेना के गोपनीय दस्तावेज, एटीएस ने दफ्तर को किया सीज


विशेष तौर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

शनिवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस युवा प्लाटून में विशेष तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कमांडो को रखा जाएगा। यह कमांडो किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे। इस प्लाटून में खासतौर पर नए बहाल हुए रंगरूटों को शामिल किया जाएगा। दरअसल सीआरपीएफ (पारा मिलिट्री फोर्स) में रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 वर्ष होती है। ऐसे में नए रंगरूटों को स्पेशल ऑपरेशन के लिए रिजर्व रखा जाएगा ताकि वे विपरीत भौगोलिक व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी पूरा दम-खम दिखा सकें। बैठक में उन इलाकों को चिन्हित किया गया, जहां आने वाले दिनों में ऑपरेशन चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें— भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाले नितीश कुमार की नई सरकार के तीन-चौथाई मंत्री दागदार

 

Todays Beets: