Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिसार में कल उत्‍तराखंड के लोक कलाकार बिखेरेंगे संस्‍कृति के रंग, देवभूमि वेलफेयर सोसायटी मनाएगी उतरायणी

अंग्वाल संवाददाता
हिसार में कल उत्‍तराखंड के लोक कलाकार बिखेरेंगे संस्‍कृति के रंग, देवभूमि वेलफेयर सोसायटी मनाएगी उतरायणी

हिसार। देवभूमि उत्तराखंड के विख्यात लोक कलाकार रविवार को हिसार में अपने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरेंगे। मौका है देवभूमि वैलफेयर सोसाइटी की ओर से 20 जनवरी सुबह 10 बजे से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में उतरायणी एवं बसंत पंचमी पर्व पर सांस्कृति कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण समारोह का। कार्यक्रम में उत्‍तराखंड के कैबिनेट मंत्री डां. हरक सिंह रावत मुख्‍य अतिथि होंगे, जबकि हकृवि के कुलपति केपी सिंह समारोह की अध्‍यक्षता और मेयर गौतम सरदाना अतिविशिष्‍ट अतिथि होंगे।

छठा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन

बता दें कि रविवार सुबह 10 बजे से हकृवि के इंदिरा गांधी सभागार में उत्तरायणी एवं बसंत पंचमी पर्व पर देवभूमि वैलफेयर सोसाइटी की ओर से छठा राज्‍य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।  उत्तराखंड की संस्कृति को बयां करते इस पर्व को हरियाणा ही नहीं पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। खास बात यह है कि यह छठां मौका है जब उत्तराखंडी लोगों के संगठन देवभूमि वैलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर में देवभूमि के विख्यात लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।

ये विख्यात कलाकार करेंगे शिरकत


सोसायटी के चेयरमैन मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नंदा बल्‍लभ भट़ट ने बताया कि इस समारोह में उत्तराखंड के विख्यात लोक कलाकार चंद्रकांता शर्मा, दीनदयाल, मुकेश कठैत, प्रकाश आर्य, पूजा गोरला मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन सर्वेश्रर बिष्‍ट द्वारा किया जाएगा तथा कार्यक्रम संयोजक की भूमिका संजय बिष्ट निभाएंगे।

विशेष आकर्षण होगी मां नंदादेवी राजयात्रा

इस अवसर पर मां नंदा देवी राजयात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर नन्हे बच्चों द्वारा हरियाणवी लोकगीतों को भी प्रस्तुत किया जाएगा जो अपने आप में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति से सामंजस्य का उदाहरण होंगे। कार्यक्रम में उत्‍तराखंड के कैबिनेट मंत्री डां. हरक सिंह रावत मुख्‍य अतिथि होंगे, जबकि हकृवि के कुलपति केपी सिंह समारोह की अध्‍यक्षता और मेयर गौतम सरदाना अतिविशिष्‍ट अतिथि होंगे। इनके अलावा सुरेंद्र बिष्‍ट, दिनेश चंद्र सेमवाल, रतन कुमार आर्य, एसएस कंतूरा, पूजा पंत और नरेंद्र शर्मा विशिष्‍ट अतिथि होंगे। इस मौके पर समस्त सोसाइटी पदाधिकारी व उत्तराखंड परिवारों के अनेक सदस्य तथा गणमान्य लोग  भी विशेष रूप से मौजूद होंगे।

 

Todays Beets: