Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

करनाल में बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने गई टीम को ग्राणीणों ने बनाया बंधक, पुलिस देखती रही

अंग्वाल संवाददाता
करनाल में बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने गई टीम को ग्राणीणों ने बनाया बंधक, पुलिस देखती रही

करनाल । हरियाणा के करनाल स्थित शेखपुरा गांव में सोमवार सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बिजली चोरी करने वालों के यहां छापेमारी करना भारी पड़ गया। छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम को ग्राणीमों ने बंधक बना लिया। हालांकि जिस कमरे में विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया गया , उसके बाहर पुलिस वाले भी खड़े दिखे, लेकिन ग्रामीणों की भारी संख्या और गुस्से को देखते हुए वह उन्हें बाहर नहीं निकाल पाए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एक तो पहले से ही क्षेत्र में बिजली आती नहीं है और उसपर विभाग के कर्मचारी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए घरों की छपों पर कूद रहे हैं। खबर है कि गुस्साए ग्रामीणों के डर के मारे अब विभाग के कर्मचारियों ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया है ताकि अब उनके साथ कोई मारपीट न करे। वहीं ग्राणीमों का कहना है कि विभाग के लोग खुद ही अब कमरे से बाहर नहीं आ रहे हैं। 

बता दें कि तड़के बिजली विभाग की एक टीम शेखपुरा गांव में बिजली चोरी की शिकायतों पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान गांव वालों को भनक लग गई और भारी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने इन बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीण काफी गुस्से मे भी थे। इन लोगों का कहना था कि गांव में पहले ही बिजली नहीं आती है परसों रात को भी गांव में बिजली नहीं आई । बावजूद इसके बिजलीकर्मी घरों की छतों में कूदकर घरों में छापा मारने पहुंच जाते हैं । 


बिजलाी विभाग के कर्मचारियों को चौपाल के कमरे में बंद किया गया, हालांकि बाहर पुलिसकर्मी मौजूद हैं लेकिन ग्रामीणों के गुस्से और उनकी संख्या को देखते हुए वो मूकदर्शक बने रहे। 

वहीं विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वह बिजली चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे लेकिन ग्राणीमों ने उनके बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई और उनके पैसे-मोबाइल भी छीन लिए गए। उनके साथ मारपीट की गई और बाद में कमरे में बंद कर दिया गया। बड़ी मुश्किल से आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है। . उनसे उनके फोन भी छीन लिए गए. जैसे तैसे करके अधिकारियों को फोन करके मामले की सूचना दी गई ।

Todays Beets: