Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पुलिस बदमाशों के एकाउंटर में लगी, बदमाश पुलिस वालों के परिजनों को लूटने में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस बदमाशों के एकाउंटर में लगी, बदमाश पुलिस वालों के परिजनों को लूटने में

लखनऊ । यूपी में भले ही सरकार और पुलिस प्रशासन बदमाशों के एकाउंटर के क्रम को जारी रखने के पक्षधर हों, लेकिन इस सब के बावजूद बदमाशों के हौंसले पस्त होते नजर नहीं आ रहे हैं। अब आलम ये आ गया है कि आम आदमी तो दूर...बदमाश आला पुलिस अफसरों के परिजनों पर भी हमला करने से नहीं झिझक रहे हैं। ताजा खबर के मुताबिक बदमाशों ने लखनऊ के विकासनगर थाने के पास पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन के गले से चेन लूट ली। घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंदाम दिया। थाने से करीब 300 मीटर के दायरे में बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस की कार्रवाई को चुनौती दे डाली है। 

बता दे कि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन शिखा सिंह विकासनगर नगर सेक्टर-4 में रहती हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे वह बाजार के लिए घर से निकलीं। इतने में एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। उन्होंने बदमाशों की करतूत पर शोर मचाया, जिसके चलते वहां मौजूद लोग इकट्ठा तो हुए लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दिया है। 

विकासनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने इस घटना की बावत बताया कि बाइक सवार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें से आगे वाले ने हैलमेट पहना था लेकिन पीछे वाले ने नहीं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी छवि अंकित हुई है। इसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान कर रहा है 'युद्ध' की तैयारी, पिछले कुछ घंटों से बॉर्डर पर खामोशी, पाक अपने बंकर-चौकियों की कर रहा मरम्मत, सीमा पर आए तोपखाने 

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले से जुड़े तीसरे मामले में भी लालू यादव समेत 12 आरोपी दोषी करार..सुशील मोदी बोले-लालू आदतन अपराधी

ये भी पढ़ें- पद्मावत के विरोध में अहमदाबाद में जबर्दस्त हिंसा और आगजनी, करणी सेना ने तीन माॅल में की तोड़-फोड़

Todays Beets: