Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे, योगी कैबिनेट ने लिए कई फैसले

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे, योगी कैबिनेट ने लिए कई फैसले

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रयागराज में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कई फैसलों पर मुहर लगाई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पत्रकारों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने प्रयागराज के कुंभ को देश-दुनिया के सामने सुंदर तरीके से रखा। इस दौरान योगी ने ऐलान किया कि प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोडऩे के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इस पर 36 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। यह 6 लेन का एक्सप्रेस होगा। इसे कैबिनेट की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुष्ट रोगियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन लोगों को भी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी क्रम में बुंदेलखंड के विकास को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की योजनाओं से इतर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। यह 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लिए भी 5 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजना को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है।

किसानों की आय को दोगुना करने और कृषि उपज मंडी समितियों में किसानों की दखल हो इसके लिए मंडी समितियों के सभापति और उपसभापतियों को लेकर भी नई व्यवस्था बनाई गई है।


इस दौरान योगी सरकार ने पिछले दिनों आई फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक को टैक्स फ्री करने की अपनी तरफ से पहल करते हुए जीएसटी में राज्य की ओर से लगने वाले टैक्स में छूट का ऐलान कर दिया है। योगीा ने कहा कि ऐसी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा युवाओँ को देखना चाहिए।

कैबिनेट के फैसलों का ऐलान करने से पहले योगी ने कुंभ में अपनी विशेष रुचि दिखाने के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया, जिन्होंने गंगा पूजा के साथ कुंभ का शुभारंभ किया था। दुनिया के 70 देशों के राजदूतों ने यहां आकर इस बार के कुंभ की शोभा बढ़ा दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को हम एक स्वरूप दे पा रहे हैं। इस बार के कुंभ के चलते प्रयागराज को देश-दुनिया के लोगों ने देखा। कुंभ मेला दुनिया के सामने एक उदाहरण बन गया है।  

Todays Beets: