Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - नोएडा के मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में लगी आग , अफरा-तफरी के बीच मरीजों को निकाला जा रहा है बाहर

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - नोएडा के मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में लगी आग , अफरा-तफरी के बीच मरीजों को निकाला जा रहा है बाहर

नोएडा । दिल्ली-एनसीआर के बड़े 'हार्ट हॉस्पिटल' में से एक मेट्रो हार्ट में गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी बता नहीं चल रहा है। अस्पताल में आग लगने की खबरों के बीच एकाएक वहां अफरा-तफरी मच गई है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मरीजों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। इस अफरा तफरी में कई तिमारदार ज्यादा घबराए नजर आए, जिनके परिजन अंदर भर्ती हैें। प्राथमिक जांच में गैस की लाइन के चलते आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां इस समय आग बुझाने के काम में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल से मरीजों को निकालकर किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की कोशिशें की जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार , दोपहर 12 बजे के करीब एकाएक अस्पताल में आग लगने की खबरें आईं। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने अस्पताल के शीशे तोड़कर अंदर बनते गैंस को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोग ऊपर से चिल्लाते नजर आए। ऊपर की मंजिल पर मौजूद लोग नीचे लोगों से मदद मांगते नजर आए। इस सब के बीच दूसरी मंजिल से काफी धुंआ निकलता दिखा। 


स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालना और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाना हमारी प्राथमिकता है। इस समय अस्पताल में आग तो नजर नहीं आ रही है लेकिन अंदर धुएं का गुबार बन गया है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मरीजों के साथ ही बड़ी संख्या में अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के लोग भी अस्पताल में मरीजों को निकालने के काम में जुटी हैं। इन लोगों को अभी धुएं के चलते राहत कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि इलाज करवा रहे कुछ मरीजों को छोड़कर कुछ स्टॉफ के लोग पीछे के दरवाजे से बाहर निकलते देखे गए। हालांकि अस्पताल की ऊपरी मंजिलों से कुछ लोग अभी भी मदद की गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि धुएं के चलते वह कुछ देख नहीं पा रहे हैं। 

Todays Beets: