Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

माउंट आबू के जंगलों में फैली आग के चलते पर्यटक स्थलों को किया गया बंद, सेना के हेलीकाॅप्टर राहत और बचाव में जुटे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
माउंट आबू के जंगलों में फैली आग के चलते पर्यटक स्थलों को किया गया बंद, सेना के हेलीकाॅप्टर राहत और बचाव में जुटे

जयपुर। मौसम का पारा चढ़ने के साथ वनों से आच्छादित क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं तेज हो गई हैं। राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में लगी आग की लपटें बुझी भी नहीं थी कि शनिवार को कुम्भलगढ़ से आग लगने की खबर आ गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे आकाश में धुएं का गुबार छा गया। आसपास के सभी होटलों को बंद कर दिया गया है। आग को बुझाने के लिए सेना के 2 हेलीकाॅप्टरों को लगाया गया है। 

राहत और बचाव कार्य जारी

गौरतलब है कि माउंट आबू में हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट के जंगलों में करीब 16 जगहों पर आग लगी हुई है। आग को बुुझाने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही थी लेकिन खराब स्थिति को देखते हुए दूसरा हेलीकॉप्टर भी सेना ने लगा दिया है। दोनों हेलीकॉप्टर नक्की झील से पानी ले जाकर लगातार आग वाले स्थानों पर डाल रहे हैं। इसके साथ ही, सीआरपीएफ के 150, राज्य पुलिस के 200 एवं सेना के जवान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर  राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन कर रही प्रयास


माउंट आबू के जंगलों में लगी आग ने दो दिन पहले ही विकराल रूप धारण कर लिया था उसे बुझाने के लिए सीआरपीएफ और सेना के संसाधन नाकाम साबित हुए थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। अब कुम्भलगढ़ के जंगलों में  आग लगने की खबर आ गई है। फिलहाल वहां स्थानीय प्रशासन ही आग पर काबू करने की कोशिश कर रहा है।  

धुएं का गुबार फैला

कुम्भलगढ़ में लगी आग से पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है। यहां आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने खतरे के कारण नक्की झील बंद करवा दी गई है। यहां दिखाई देने में भी परेशानी हो रही है। साथ ही, पहाड़ियों पर स्थित होटल भी बंद करवा दिए गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि कुछ लोग जंगल में मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने के लिए धुंआ करने को आग का सहारा लेते हैं। कई बार चिंगारी सूखी पत्तियों व लकड़ियों पर गिर जाती है। जिससे वह हवा के साथ आग में बदल जाती है और धीरे-धीरे जंगल में फैलने लगती है।

Todays Beets: