Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

200 लड़कियों को प्रताड़ित और शोषण करने वाला गिरफ्तार, निकला जम्मू-कश्मीर के विवादित पूर्व मंत्री का बेटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
200 लड़कियों को प्रताड़ित और शोषण करने वाला गिरफ्तार, निकला जम्मू-कश्मीर के विवादित पूर्व मंत्री का बेटा

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर सरकार के एक पूर्व मंत्री के बेटे को पुलिस ने एक लड़की को प्रताड़ित करने की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। मेंगलुरू में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आबिद गनी नाम के युवक ने उसे मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे न केवल प्रताड़ित किया बल्कि शोषण भी किया। इस युवकी की शिकायत पर जब पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो पता चला कि बीपीओ कंपनी में काम करने वाला युवक आबिद गनी खुद को एचआर विभाग का प्रमुख बताता था। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि यह युवक कोई ओर नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री अबु गनी की दूसरी पत्नी का बेटा है। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसने करीब 200 युवतियों को इस तरह अपने झांसे में लिया है।

ये भी पढ़ें- अमरनाथ हमला - आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति, पीएम मोदी से मिले डोभाल

यूपी के मोबाइल नंबर से सच आया सामने

असल में पूरा मामला आबिद गनी की प्रताड़ना से परेशान एक युवती की शिकायत के बाद सामने आया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए जब आबिद को दबोचा तो पता चला कि उसके पास यूपी का एक नंबर था, जिससे वह लड़कियों को अपना जाल में फांसता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि युवती के शोषण को लेकर की गई जांच में खुलास हुआ है कि उसने ऐसी करीब 200 लड़कियों को अपने जांल में फंसाया है। एक बीपीओ फर्म में काम करने वाला आबिद लड़कियों को एचआर हैड बताता था और उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देता था। वह पिछले दो वर्ष से मेंगलुरू में ही रह रहा आबिद। 

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की दो थ्योरी, जानिए घटना पर क्या कहता है एक चश्मदीद....

कॉल डिटेल ने सारी कहानी बयां की


पुलिस ने उसके यूपी से लिए गए सिम की जांच की तो उसकी करतूतों का पुलिंदा खुलता चला गया। कॉल डिटेल से सामने आया कि उसने कई लड़कियों को अपने फरेब से फंसा रखा था। 26 वर्षीय आबिद के मोबाइल की कॉल डिटेल से कई लड़कियों से लगातार बात किए जाने के रिकॉर्ड भी मिले हैं। 

ये भी पढ़ें- एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खौफनाक हादसा, एक युवक की मौत

पिता अब्दुल गनी का भी आया था अश्लील ऑडियो

आबिद के पिता भी 2014 में सुर्खियों में आए थे। उस दौरान जम्मू-कश्मीर में एक अश्लील बातचीत का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें पूर्व मंत्री अब्दुल गनी वकील एक लड़की से अश्लील बात कर रहे थे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेकर वकालत करने वाले गनी के खिलाफ लगे आरोपों ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आगे-आगे घोड़े दौड़ रहे थे पीछे कार-बाइक पर शोर मचाकर हौंसलाअफजाई करते य...

Todays Beets: