Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दहेज लेकर शादी करने वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान, जा सकती है नौकरी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दहेज लेकर शादी करने वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान, जा सकती है नौकरी 

पटना। बिहार में सरकारी नौकरी करने वाले नौजवान सावधान हो जाएं। सरकारी नौजवान अगर दहेज लेकर शादी करते हैं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। राज्य सरकार की ओर से दहेजबंदी और बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर सख्ती करने जा रही है। बता दें कि राज्य सरकार की सेवा में प्रवेश पाने वाले सभी कर्मियों से दहेज मुक्त विवाह करने का शपथ पत्र पहले ही लिया जाता है लेकिन इसका सख्ती से पालन शायद ही होता है। सरकार ने इसे प्राथमिकता में शामिल करते हुए इन मामलों में शिकायत मिलने पर नौकरी से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। 

सभी विभागों को मिलेंगे निर्देश

गौरतलब है कि बिहार में शादियों में दहेज का लेनदेन बड़े पैमाने पर होता है। ऐसे में सरकार द्वारा नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला लेने से इस पर लगाम लगने की संभावना है। दहेजबंदी और बाल विवाह निषेध को लेकर नोडल एजेंसी महिला विकास निगम द्वारा इस संबंध में सभी विभागों एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देश दिया जाएगा। इसके साथ ही विभागों को उनपर सख्त नजर रखने के लिए भी कहा गया है। अगर किसी सरकारी कर्मी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें। समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी प्रकार के सरकारी कर्मियों पर यह नियम लागू होगा।  

ये भी पढ़ें - हुमांयू के मकबरे को तोड़ वहां कब्रिस्तान बनाएं, शिया वक्फ बोर्ड ने पीएम को पत्र लिख किया आग्र...


शादी कराने वालों पर भी होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि राज्य में शराबबंदी के बाद सरकार दहेज और बालविवाह को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है। खबरों के अनुसार राज्य सरकार इसे लेकर अन्य प्रावधानों को भी लागू करेगी। विवाह भवनों से भी विवाह से पहले दहेज नहीं लेने और देने का शपथ पत्र लिया जाएगा। अगर इस तरह के विवाह में कोई भवन, पंडित, मौलवी या धर्मगुरु में मिला हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Todays Beets: