Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात में बाढ़ का कहर, 72 की मौत, 25 हजार को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात में बाढ़ का कहर, 72 की मौत, 25 हजार को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया

अहमदाबाद।

गुजरात में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ की वजह से राज्य में अब तक 72 लोगों की मौत हो  चुकी है। कई जिलों के रिहायशी इलाकों में पानी भरा हुआ है। दरअसल, राज्य की ज़्यादातर नदियां उफ़ान पर हैं, जिससे यहां के 10 से ज्यादा जिलों में बाढ़ आई है या बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वायुसेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक 25 हज़ार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।

ये भी पढ़ें— देवभूमि में अगले तीन दिनों तक हो सकती भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट

जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की 6 और टीमों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत के लिए भेजा गया है। साथ ही बीएसएफ और सेना के जवान भी राहत में जुटे हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन जिले प्रभावित हैं। लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। बाजार और मंडी सब पानी में डूब गई है। जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बनासकांठा के भरथ गांव में 100 लोग फंसे हुए हैं। बनासकांठा और पाटन जिले में बारिश से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां 900 जानवर मारे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर धानेरा में 250 एमएम, पालनपुर में 255 एमएम, दांतिवाडा में 342 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें— उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटेगी योगी आदित्यनाथ की सरकार


कई राज्यों में बाढ़ का खतरा

गुजरात के अलावा कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। राजस्थान में पिछले 10 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बाढ़ की वजह से यहां 11 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। चुरू, जोधपुर, नागौर, जालौर, उदयपुर और पाली में हालात सबसे ज़्यादा ख़राब हैं। राजस्थान में बनास और सीपु दोनों ही नदियां उफान पर हैं। सीपु और दांतेवाड़ा बांध अपने खतरे के निशान पर हैं, जिसके चलते वहां से पानी छोड़ा जाएगा। इसकी वजह से आसपास के 100 से ज्यादा गांवों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने पांच राज्यों में अगले 24 घंटों में तेज  बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम और गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ की खतरा है।

 

 

Todays Beets: