Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलिस पूछताछ में विकास बराला बोला- हमने अपहरण का कोई प्रयास नहीं किया, हां पीछा किया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलिस पूछताछ में विकास बराला बोला- हमने अपहरण का कोई प्रयास नहीं किया, हां पीछा किया था

चंडीगढ़ । आईएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश जैसे आरोपों का सामना कर रहे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके साथी आशीष को बुधवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका वर्णिका कुंडू का अपहरण करने की कोई योजना नहीं थी। वो तो उसे जानते तक नहीं है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में विकास ने अपने दोस्त के साथ वर्णिका का पीछा करने वाली बात कबूल कर ली है।  आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

सूत्रों के मुताबिक, विकास और उसके साथी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे वर्णिका को पहले से नहीं जानते, उन्होंने उसी रात सेक्टर 9 में वर्णिका को पहली बार देखा था। जब पुलिस ने उनसे वर्णिका के अपहरण संबंधी बात पूछी गई तो दोनों ने इसे खारिज करते हुए कहा कि हां हमने उसकी कार का पीछा जरूर किया था। इसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया था कि दोनों नशे में थे, जिसकी मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है। 


बता दें कि विकास बराला और आशीष कुमार पर आरोप लगे हैं कि दोनों ने वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका की कार का पीछा किया और उसके अपहरण की भी कोशिश की। दोनों ने लड़की की कार का दरवाजा खोलने के भी प्रयास किए, लेकिन युवती ने कार के दरवाजे को लॉक कर दिया और पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया था। हालांकि उस दौरान पुलिस ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन बाद में गैर जमानती धाराएं लगाने पर पुलिस ने एक बार फिर इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया। 

 

Todays Beets: