Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मध्यप्रदेश में दलितों का आरोप ऊंची जाति वालों ने तोड़ दिए उनके शौचालय, बाहर जाने पर देते हैं ​पीटने की धमकी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश में दलितों का आरोप ऊंची जाति वालों ने तोड़ दिए उनके शौचालय, बाहर जाने पर देते हैं ​पीटने की धमकी

छतरपुर।

भारत सरकार जहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनवाने पर जोर दे रही है। वहीं मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बराखेरा गांव में शौचालय को लेकर दो जातियों के बीच तनाव बना हुआ है। दरअसल, गांव की दलित महिलाओं ने स्वर्ण जाति के कुछ लोगों पर उनके शौचालय तोड़ने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें— मध्यप्रदेश में बजरंग दल की गुंडागर्दी, थाने पर हमला कर अपने सा​थी को छुड़ाया

इन महिलाओं का कहना है कि उनके शौचालय स्वर्ण जाति के लोगों के घरों के सामने बने हुए थे, इसलिए इन लोगों ने उन्हें तोड़ दिया। इनका यह भी कहना है कि स्वर्ण जाति के लोग उन्हें बाहर शौच के लिए जाने पर पीटने की धमकी देते हैं। ऐसे स्थिति में हम क्या करें। इन महिलाओं ने बताया कि इससे परेशान होकर ये लोग अपने घरों के पीछे मिट्टी के बर्तनों का शौच के लिए इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।


ये भी पढ़ें— बच्ची के शव के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, पिता कंधे पर उठाकर चल दिए ...

इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि इन शौचालयों से सड़क हमेशा गंदी रहती है और आने—जाने का रास्ता नहीं बचता।  इस मामले में जिलाा पंचायत के सीईओ हर्ष दीक्षित ने कहा कि जानकारी मिलने पर एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रतिक्रिया दी जाएगी। खबरें हैं कि अधिकारी मध्यस्थता के जरिए विवाद सुलझाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

 

Todays Beets: