Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेरठ - 6 मीटर की सुरंग बनाकर बैंक में घुसे, लॉकर रूम नहीं तोड़ पाने पर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ले गए

अंग्वाल संवाददाता
मेरठ - 6 मीटर की सुरंग बनाकर बैंक में घुसे, लॉकर रूम नहीं तोड़ पाने पर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ले गए

मेरठ । बदमाशों ने मेरठ के दिल्ली रोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पर अपनी शातिर नजरें डालीं और वहां चोरी के लिए छह मीटर की सुरंग बनाकर अंदर प्रवेश किया। हालांकि बैंक के लॉकर रूम को खोल पाने में नाकाम रहे और भागते भूत की लगोंटी की तरह बैंक में रखे कंप्यूटर व अन्य सामान लेकर ही भाग निकले। बैंक खुलने पर कर्मचारियों को अंदर हुई वारदात के बारे में पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोरों को बैंक के अंदर कहां-कहां कैमरे लगे हैं इस बात की जानकारी थी, इसलिए उन्होंने बैंक में प्रवेश करने के साथ ही इन कैमरों को मोड़ दिया और कैमरों की डीवीआर को खोजकर उसे भी उखाड़ दिया। इन बदमाशों ने इस चोरी के लिए पूरी रेकी की थी और बैंक के अंदर प्रवेश करने के लिए बैंक के बाहर बह रहे नाले से सुरंग खोदी थी। 

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के त्राल में हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, कुछ जवान घायल

6 मीटर की सुरंग खोद किया प्रवेश

बता दें कि दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स के निकट यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मौजूद है। बदमाशों ने इस शाखा को अपना निशाना बनाया और बैंक के करीब बह रहे एक नाले से सुरंग खोदना शुरू किया। इन लोगों ने करीब 6 मीटर सुरंग खोदने के बाद बैंक में प्रवेश किया। 

ये भी पढ़ें - सावधान...जीवाणुओं पर बेअसर साबित हो रही हैं पुरानी एंटीबायोटिक दवाएं, नहीं चेते तो 1 करोड़ लोग मरेंगे सालाना

सबसे पहले कैमरों का मुंह मोडा

बैंक में सुरंग बनाकर प्रवेश करने के बाद इन बदमाशों ने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के मुंह मोड़ दिए। इन शातिरों को बैंक में लगे करीब आधा दर्जन कैमरों के बारे में पहले से जानकारी थी। इसके बाद इन बदमाशों ने सीसीटीबी की डीवीआर खोजी और उसे भी उखाड़ दिया। 


ये भी पढ़ें - विवाह के लिए किसी का धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी - हाईकोर्ट

साथ लाए थे ड्रिल मशीन और औजार

मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि बदमाश बैंक में मौजूद लॉकर को खोलने के लिए अपने साथ ड्रिल मशीन के साथ कई अन्य औजार लाए थे। बैंक में घुसने के बाद इन लोगों ने स्ट्रांग रूम यानि लॉकर को खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद इन लोगों ने फर्श के रास्ते फिर से गड्ढा खोदकर लॉकर रूम में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके साथ ही बदमाशों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे पर ड्रिल मशीन चलाकर उसे खोलने की मशक्कत की। कई अऩ्य औजारों से दरवाजे को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल ही रहे।

ये भी पढ़ें - ऑपरेशन ऑल आउट' के बाद सामने आई आतंकियों की नई खेप, अत्याधुनिक हथियारों के साथ फोटो किया जारी

फरार होने से पहले कंप्यूटर की हार्ड डिस्क निकाली

किसी भी प्रकार से बैंक का लॉकर रूम नहीं खोल पाने पर हताश हुए चोरों ने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को निकालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वह फरार होने से पहले बैंक में मौजूद अन्य छोटी-छोटी चीजों को ही अपने साथ ले गए।

Todays Beets: