Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शहीद इंस्पेक्टर का बेटा बोला- आज हिंदू-मुसलमान विवाद में मेरे पिता की जान गई, कल किसी ओर के पिता की जान जाएगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शहीद इंस्पेक्टर का बेटा बोला- आज हिंदू-मुसलमान विवाद में मेरे पिता की जान गई, कल किसी ओर के पिता की जान जाएगी

नई दिल्ली । यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक अच्छा इँसान बनूं । अभिषेक ने कहा कि मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि इस हिंदू मुसलमान विवाद में आज मेरे पिता की जान चली गई है, कल किसके पिता की जान जाएगी। वहीं इस मामले में सुबोध कुमार की बहन ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अखलाख गोहत्या मामले में विवेचना करने वाले मेरे भाई की अब घेरकर हत्या कर दी गई। सभी पुलिसवालों को छोड़कर सिर्फ मेरे ही भाई को घेरकर मार डाला गया। चार लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते। शर्मा आती है ऐसे प्रशासन पर। उन्होंने मांग की है कि सीएम योगी खुद पीड़ित परिवार के घर आकर परिजनों से मिले। इसके साथ ही मेरे भाई के नाम पर शहीद स्मारक बनाया जाए। 

LIVE - बुलंदशहर कांड की जांच SIT करेगी , पुलिस की किसी को फंसाने की मंशा नहीं - ADG यूपी पुलिस

बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने सीएम योगी पर ही हमला बोलते हुए कहा कि योगी हर जगह गाय - गाय करते घूमते हैं, लेकिन बचा नहीं पाते हैं, मेरे भाई को इसी चक्कर  में घेरकर मार डाला गया। उन्होंने बताया कि हमारे पिता की कुछ इसी अंदाज में हत्या की गई थी। हमारा परिवार वीरों का परिवार है , लेकिन साजिश के तहत उन्हें घेरकर मार डाला गया। 


बुलंदशहर कांडः एफआईआर में हुआ बड़ा खुलासा, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की सर्विस रिवाॅल्वर छीनी, बहन ने पुलिस पर लगाए आरोप 

वहीं इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले शहीद सुबोध कुमार सिंह के छोटे बेटे अभिषेक ने कहा कि मेरे पिता कहते थे कि मुझे एक अच्छा नागरिक बनना है, जो किसी धर्म के नाम पर कभी कोई उत्पाद नहीं न मचाए, लेकिन आज हिंदू मुसलमान की लड़ाई में आज हमने अपने पापा को खो दिया , कल किसके पिता की जान जाएगा, इस सब पर आप एक हैड्स ऑफ दे तो कुछ तो दुख कम होगा। 

बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण, आरोपी 2 लोग गिरफ्तार, 75 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Todays Beets: