Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक और ‘स्वयंभू’ पर आज अदालत सुनाएगी अपना फैसला, हिसार में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक और ‘स्वयंभू’ पर आज अदालत सुनाएगी अपना फैसला, हिसार में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

हिसार। हरियाणा के एक और ‘स्वयंभू भगवान’ सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल पर आज जूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत अपना फैसला सुनाएगी। यह फैसला 2 बजे के बाद आएगा इस वजह से सुरक्षा कारणों से हिसार में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि रामपाल पर देशद्रोह सहित कई दूसरे मामले दर्ज हैं। रामपाल के केस का फैसला 24 अगस्त को ही आना था लेकिन राम रहीम के मामले को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया था। 

इन मामलों में आएगा फैसला

गौरतलब है कि रामपाल मामले ने 2014 में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जुडिशल मैजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत आज सतलोक आश्रम से जुड़े केस नंबर 426 और 427 में फैसला सुनाएगी। इन दोनों मामलों में रामपाल सहित 11 लोग आरोपी हैं। रामपाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और आश्रम के अंदर महिलाओं को बंधक बनाकर रखने का आरोप है। 


ये भी पढ़ें - वन्यजीवन पर खतरे की आशंका पर एनजीटी सख्त, कालागढ़ बांध काॅलोनी में रहने वाले 900 से ज्यादा परि...

हिसार में धारा 144

आपको बता दें कि रामपाल पर आने वाले फैसले के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लगा दी गई है। हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। शहर में 10 अतिरिक्त नाके लगाकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। यहां बता दें कि 24 अगस्त को रामपाल और उनके समर्थकों के खिलाफ फैसला आने की संभावना के चलते बड़ी संख्या में उनके समर्थक हिसार में जमा हो गए थे लेकिन पुलिस से उन्हें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से ही वापस  वापस लौटा दिया था। हिसार में आज भी समर्थकों को आने से रोका जा रहा है। राम रहीम मामले से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। शहर में प्रशासन की स्थिति न बिगड़े इसके लिए हिसार की सेंट्रल जेल के अंदर ही एक स्पेशल कोर्ट बनाकर इन मामलों की सुनवाई चल रही है।

Todays Beets: