Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंगेर में नक्सलियों ने 'अदालत' लगाकर जज को सुना डाली सजा ए मौत, जज की सुरक्षा बढ़ाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंगेर में नक्सलियों ने

पटना । अमूमन आपने सुना होगा की गंभीर मामले की सुनवाई के बाद जज ने आतंकवाद व अन्य किसी अपराध में दोषी करार दिए गए व्यक्ति को मौत की सजा सुना दी, लेकिन बिहार में नक्सलियों की एक अदालत ने एक जज को ही मौत की सजा सुना डाली। मामला मुंगेर से जुड़ा है, जहां के अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव के एक फैसले के विरोध में नक्सलियों ने अपनी ही एक अदालत लगाकर उक्त जज को मौत की सजा सुना डाली। नक्लसियों के खिलाफ दिए गए फैसले के बाद नक्सलियों के इस रुख के मद्देनजर जज ज्योति स्वरूप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें- cpm नेता के विवादित बोल, सेना दुष्कर्म-हत्या कुछ भी कर सकती है पर पूछने का अधिकार नहीं

चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है। असल में मुंगेर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने एक मामले की सुनवाई करते हुए 5 नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाई थी। अपने लोगों को फांसी की सजा सुनाए जानेक विरोध में इलाके के नक्सलियों ने अपनी ही एक अदालत लगा डाली। इतना ही नहीं इस अदालत में उल्टा जज के लिए मौत की सजा का ऐलान कर दिया गया। बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। 

ये भी पढ़ें- सतेंद्र जैन ने किए तीन घोटाले, बिना जरूरत 300 करोड़ की दवाइयां खरीदी, अब गोदाम में सड़ रहीं - कपिल मिश्रा


अपना फैसला सुनाने के साथ ही माओवादी संगठन ने दो दिन बंद का ऐलान किया है। इस सब के मद्देनजर इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अगले दो दिन नक्सल प्रभावित पांच जिलों में बंद का ऐलान किया गया है, जिसमें बांका, भागलपुर, मुगेंर, लखीसराय और जमुई शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-छापेमारी में यूपी के वरिष्ठ अफसरो की बेनामी संपत्ति उजागर, आयकर विभाग दर्ज कराएगा मुकदमा

बता दें कि जज श्रीवास्तव ने जिन पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है, उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बारुदी सुरंग विस्फोट किया था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि करीब 10 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें-विधायक की हत्या के 22 साल पुराने मामले में राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद

Todays Beets: