Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रायबरेली एनटीपीसी हादसे का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री हुए रवाना, राहुल भी गुजरात दौरा छोड़ पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रायबरेली एनटीपीसी हादसे का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री हुए रवाना, राहुल भी गुजरात दौरा छोड़ पहुंचे

रायबरेली। रायबरेली में एनटीपीसी में बाॅयलर फटने के हादसे में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब तक करीब 22 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह जहां रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं वहीं अपने गुजरात दौरे को बीच में ही छोड़कर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीड़ितों का हाल जानने के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं। बता दें कि कल दोपहर बाद ऊंचाहार इलाके में स्थित एनटीपीसी के 500 मेगावाट युनिट वाली इकाई में बाॅयलर का पाइप फट गया था। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप् से घायलों के लिए 50 हजार और अन्य घायलों के लिए 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान किया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आरके सिंह मौके के लिए रवाना

गौरतलब है कि इस घटना में एनटीपीसी के 3 एजीएम संजीव शर्मा, प्रभात श्रीवास्तव और मिश्रीराम भी घायल हो गए हैं। 60 से ज्यादा मरीजों को लखनऊ के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है, जबकि तीन वरिष्ठ अधिकारियों को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया है। बायॅलर फटने की घटना का जायजा लेने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं राहुल गांधी भी गुजरात दौरा बीच में छोड़कर पीड़ितों का हाल जानने मौके पर पहुंच रहे हैं। 


ये भी पढ़ें -अमेरिका में हुआ एक और हमला, कोलोरैडो के वालमार्ट स्टोर में फायरिंग में 2 लोगों की मौत, कई घायल

मुआवजे का ऐलान

यहां बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री फिलहाल तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर माॅरिशस में हैं लेकिन उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिये 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिये 50,000 रुपये और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

Todays Beets: