Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीतामढ़ी में माॅब लिंचिंग की दर्दनाक घटना, साइड देने को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीतामढ़ी में माॅब लिंचिंग की दर्दनाक घटना, साइड देने को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या

पटना। बिहार में कानून व्यवस्था का लोगों में कोई डर नहीं रह गया है। मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी इलाके में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। खबरों के अनुसार सड़क पर साइड देने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने हिंसा का रूप् ले लिया और गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्स की जान ले ली। भीड़ का आरोप है कि युवक ने पिकअप वैन चालक से पैसे छीने हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रुपेश झा बताया जा रहा है। अब पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों के द्वारा इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी बेगूसराय में भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस तरह की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भीड़ की हिंसा पर राज्य सरकार को सख्त कानून बनाने के निर्देश दे चुका है लेकिन अभी भी इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें - एनआरसी को लेकर भाजपा महासचिव का बड़ा बयान, कहा-अवैध लोगों को देश से निर्वासित किया जाएगा


यहां बता दें कि सीतामढ़ी पुलिस के अनुसार मृतक सिंगरहिया गांव का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि लोगांे की पिटाई से अधमरा हो चुके रुपेश को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन चालक के अनुसार वह रुपयों से भरा बैग छीनने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि अभी छीने गए बैग के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

 

Todays Beets: