Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्व. चंद्र सिंह राही की दूसरी पुण्यतिथि पर आज 'सुरमयी संगीत संध्या', हैबिटेट सेंटर में पुत्र राकेश भारद्वाज देंगे संगीतमय श्रदांजलि

अंग्वाल संवाददाता
स्व. चंद्र सिंह राही की दूसरी पुण्यतिथि पर आज

नई दिल्ली । उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं को सुरीले गीत और संगीत देने वाले मशहूर लोक गायक, गीतकार और कल्चरल एक्टिविस्ट स्व. चंद्र सिंह राही की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र राकेश भारद्वाज ने 10 जनवरी को नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक संगीत संध्या का आयोजन किया है। इस दौरान स्व. राही के पुराने गानों को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के परिजन अब 'राही घराना' नाम से उनके गीत संगीत को धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे है। कार्यक्रम के बारे में राकेश भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए जहां मेरी कोशिश अपने गुरू और पिता को श्रद्धांजलि देना है, वहीं उनकी गायन शैली को नई पीढ़ी के लोगों तक पहुंचाना भी है। मुझे खुशी है कि पहाड़ के लोग स्व. चंद सिंह राही को बार-बार याद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क रखी गई है। 

राकेश भारद्वाज ने कहा कि पिछले साल भी हमने पिता जी पुन्य तिथि पर ऐसे ही एक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया था। ऐसे में हमने पिता की दूसरी पुन्य तिथि पर उनसे मिले संगीत को एक बार फिर से लोगों के सामने पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई है। इस संगीत संध्या में उनके पिता के पुराने गानों की प्रस्तुति की जाएगी। खास बात यह होगी कि उनके गीतों को गाने वालों में कोई और नहीं बल्कि उनके ही परिवार के सदस्य होंगे। इनमें उनके नाती-पोते भी अपने स्वर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 


कार्यक्रम नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित होगा। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा।  

Todays Beets: