Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गहलोत के ‘मुस्लिम मंत्री’ ने पेश की धार्मिक सद्भाव की मिसाल, शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गहलोत के ‘मुस्लिम मंत्री’ ने पेश की धार्मिक सद्भाव की मिसाल, शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक 

जयपुर। देश में लगातार बढ़े धार्मिक असहिष्णुता के बीच राजस्थान सरकार के एक मुस्लिम मंत्री ने धार्मिक समभाव की मिसाल पेश की है। अपनी इस आस्था की वजह से राजस्थान सरकार के यह मंत्री काफी सुर्खियों में भी रहे हैं। दरअसल राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद पोखरण विधानसभा सीट से विधायक हैं और उनकी आस्था यहां के शिवमंदिर में काफी है। पहले विधायक और अब मंत्री बनने के बाद सालेह ने मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया। बता दें कि इससे पहले वे कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने से पहले भी रामदेवरा मंदिर में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था। 

गौरतलब है कि सालेह मोहम्मद अशोक गहलोत सरकार में एक मात्र मुस्लिम मंत्री हैं। बताया जा रहा सालेह मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फाकिर के बेटे हैं जो कि जैसलमेर-बाड़मेर से लगने वाली भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले सिंधी समुदाय के धार्मिक गुरु हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सालेह कि खिलाफ हिंदू संत महाराज प्रताप पुरी को उतारा था। दोनों को ही 823 हजार से ज्यादा मत प्राप्त हुए। कांटे की टक्कर के बाद सालेह ने महज 874 मतों से प्रताप पुरी को मात दी। 


ये भी पढ़ें - अब 'उत्तराखंडी' चाय की खुशबू और फैलेगी, कफलांग में फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया शुरू

यहां बता दें कि एक मुसलमान होकर मंदिर में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी और उनके परिवार की आस्था मंदिरों में है और उन्हें जब भी मौका मिलता है वे वहां जाकर प्रदेश की शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगते हैं। शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करने के बाद सालेह ने माथे पर चंदन लगाया और कलाई में रक्षासूत्र भी बांधा। संत मधुसूदन ने मंत्र पढ़कर उनकी पूजा को संपन्न कराया। आपको बता दें कि सालेह ने जब मंत्री पद की शपथ ली थी तब भी उन्होंने अपने माथे पर चंदन और सिर पर भगवा रंग की पगड़ी बांध रखी थी।

Todays Beets: