Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीरव मोदी के बंगले को ढहाने का काम रुका , बंगले से आलीशान कारों के साथ महंगा सामान बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीरव मोदी के बंगले को ढहाने का काम रुका , बंगले से आलीशान कारों के साथ महंगा सामान बरामद

मुंबई । देश के बहुचर्चित PNB घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के मुंबई स्थित आलीशान बंगले को गिराए जाने का काम पिछले दिनों रोक दिया गया है। सामने आया है कि घर को ढहाने के काम को रोकने के पीछे कारण यह है कि घर से काफी कीमती सामान मिला है, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए बंगला गिराने का काम रोका गया है। इस सामान में दो लग्जरी कारों के साथ ही काफी महंगे ग्लास फ्रेम, आलीशान फर्नीचर , समेत काफी महंगा सामान मिला है। बंगले को ढहाने के काम में जुटे लोगों ने इस बात की जानकारी जब संबंधित अधिकारियों को दी तो उन्होंने सामान को निकालने के लिए बंगला गिराने के काम को रोकने के आदेश दिए हैं। 

बता दें कि बांबे हाईकोर्ट की फटकार के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित नीरव मोदी के एक बंगले को गिराने का आदेश जारी हुआ था। ईडी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीवर मोदी की इस संपत्ति को जब्त किया था । कोर्ट के आदेश के बाद इस बंगले को गिराने का काम शुरू हुआ था लेकिन प्रशासन को हाल में मिली रिपोर्ट में इंजीनियरिंग विभाग ने बताया है कि बंगले से काफी कीमती सामान मिला है, जिसे निकालने का काम जारी है। इसलिए बंगले को ढहाने का काम अभी रोक दिया गया है।


विदित हो कि रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सुर्यवंशी ने पिछले महीने मुंबई से 90 किमी दूर अलीबाग बीच के पास किहिम में स्थित 58 अवैध इमारतों को गिराने का आदेश दिया था, जिसमें नीरव मोदी का बंगला भी शामिल था। उन्होंने बताया कि नीरव मोदी के बंगले को ढहाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। अस्थायी तौर पर रोके गए काम के पीछे कारण यह है कि जिला प्रशासन और ईडी बंगले से कीमती सामान को सही सलामत निकालकर नुकसान की अधिक से अधिक भऱपाई करना चाहती है।

 

Todays Beets: