Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा पुलिस के 'वसूली गैंग ' का पर्दाफाश , हनीट्रेप के चक्कर में फंसाते थे कार चालकों को , चौकी प्रभारी , 3 पुलिसवाले समेत 15 लोग गिरफ्तार

अंग्वाल संवाददाता
नोएडा पुलिस के

नोएडा । यूपी में सत्ता पर काबिज होने के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि अब सूबे में कानून का राज होगा । उनके इस कथन को शायद पुलिस महकमे के लोगों ने समझा नहीं और लग गए उल्टे काम में । खुलासा हुआ है कि यूपी की नोएडा पुलिस  के एक चौकी प्रभारी अपने तीन सिपाहियों और 15 अन्य लोगों के साथ मिलकर उगाही का एक गैंग चला रहे थे । इनका गैंग कार चालकों को लिफ्ट मांगने वाली महिलाओं के चक्कर में फंसाता था और बाद में उन लोगों से मोटी उगाही करता था । इस गैंग के सभी लोगों को सोमवार रात एसएसपी के आदेश के बाद दबोच लिया गया । इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है । गिरफ्तार चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।

एक पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत

SSP वैभव कृष्ण के अनुसार , फरीदाबाद निवासी विनय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि महामाया फ्लाइओवर से गुजरने के दौरान एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी । उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसका पर्स और सामान लूट लिया है वह उसे पुलिस चौ, की तक छोड़ दे । विनय ने महिला को लिफ्ट दी और पुलिस चौकी लेकर पहुंच गए । यहां पहुंचते ही महिला ने अपने हावभाव बदल दिए और शोर मचाते हुए विनय पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने लगी । शोर सुनते ही पुलिस वाले विनय को कार सहित सेक्टर 44 पुलिस चौकी ले गए।

मोदी-योगी ही हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट , राम के लिए कौन सा कानून , अब राम मंदिर निर्माण की घड़ी आ गई - संजय राउत

दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने की बात कर डराया

विनय ने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिसवालों के साथ कुछ अन्य लोग भी थाने पहुंचे और विनय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे । इस पर पुलिस वालों ने विनय से कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा । इससे घबराए विनय से पुलिस कर्मियों और महिलाओं ने 50 हजार रुपये में सौदा किया । हालांकि इस घटनाक्रम की जानकारी विनय के किसी के माध्यम से आला अधिकारियों तक पहुंचा दी । एसएसपी ने बताया कि मौके पर थाना प्रभारी सेक्टर 39 राजेश शर्मा को भेजा गया तब कार चालक से चौकी प्रभारी तथा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोग 50 हजार रुपये वसूल रहे थे ।

हवाई यात्रा @ 999 रुपये में , IndiGo की 4 दिवसीय समर सेल , आज टिकट बुक करो 28 सितंबर तक करो यात्रा

पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज


एसएसपी ने बताया कि इस मामले में रंगदारी वसूलने और भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है । पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार महिला और अन्य लोगों ने पुलिस वालों के साथ मिलकर अब तक कई लोगों को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर भारी रकम वसूली है।

ये है पूरा गैंग

एसएसपी ने बताया कि इस गैंग में सेक्टर 44 चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील शर्मा, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल अजयवीर, कांस्टेबल देवेंद्र, पीसीआर चालक विपिन सिंह, पीसीआर चालक दुर्गेश कुमार, पीसीआर चालक राजेश कुमार, अनूप, सलीम, सतीश, सुरेश कुमार, हरि ओम, देशराज तथा विनीता और कार चालक को ब्लैकमेल करने वाली युवती पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया । इनके पास से कार चालक से वसूले गए 50 हजार रुपये, मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है ।

 

 

 

 

Todays Beets: