Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलिस की करतूतों पर ‘अपने’ ही हुए योगी पर हमलावर, कहा- पैसे लेकर हत्या कर रही है 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलिस की करतूतों पर ‘अपने’ ही हुए योगी पर हमलावर, कहा- पैसे लेकर हत्या कर रही है 

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अब योगी सरकार के मंत्री ही सवाल उठाने लगे हैं। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी इसे लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। राजभर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पैसे लेकर लोगों की हत्याएं कर रही है। ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा वे न तो अपराध कम कर पाए और न  ही जनता को सुरक्षा ही प्रदान कर पाए। 

गौरतलब है कि इससे पहले खुद कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के रवैये पर सवाल उठाए थे। हाल ही में गोमतीनगर इलाके में विवेक तिवारी की हत्या होने के बाद योगी सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है। हरदोई से भाजपा विधायक रजनी तिवारी एवं बरेली के विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर सवालिया निशान लगा चुके हैं।


ये भी पढ़ें - ‘सुशासन बाबू’ के राज में अपराधियों ने कानून को रखा ठेंगे पे, 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की हत्या 

यहां बता दें कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने विवेक तिवारी की हत्या के साथ ही अन्य एनकाउंटरों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। राजभर के ट्वीट, कहा- प्रदेश में जुर्म का इकबाल कायम है ‘राजधानी लखनऊ में एक आम शहरी की पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई। एनकाउंटर के नाम पर पैसा लेकर पुलिस हत्याएं कर रही है। प्रदेश में जुर्म का इकबाल कायम है। कानून-व्यवस्था मजाक बनी हुई है। योगी जी न तो प्रदेश में अपराध कम करने में सफल हुए हैं और न ही जनता को सुरक्षा का एहसास करा पाए हैं। कानून-व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल है योगी सरकार। विवेक तिवारी की हत्या, मुकेश राजभर, जितेंद्र यादव, नौशाद के  एनकाउंटर की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई हो। पुलिस लीपापोती करने में लगी है।’

Todays Beets: