Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

30 जून को रात 12 बजे पैदा हुए जुड़वा बच्चे के पिता ने बेटी का नाम रखा जीएसटी, कहा-मेरी 'जीएसटी' मेरे लिए शुभ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
30 जून को रात 12 बजे पैदा हुए जुड़वा बच्चे के पिता ने बेटी का नाम रखा जीएसटी, कहा-मेरी

जयपुर । संसद के सेंट्रल हॉल में में गत 30 जून की मध्य रात्रि 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को लांच किया। जहां एक ओर देश में जीएसटी के रूप में एक नए युग की शुरुआत हुई वहीं राजस्थान के पाली शहर में स्थित एक अस्पताल में एक दंपति ने भी अपनी नई पारी की शुरुआत की। देर रात लक्ष्मी और जसराज एक जुड़वा बच्चों को माता-पिता बने। इनमें से एक लड़का है और दूसरा लड़की। जसराज ने अपनी नई पारी की शुरुआत और मोदी सरकार द्वारा नए युग की शुरुआत तो एक साथ जोड़ते हुए अपनी बेटी का नाम जीएसटी रख दिया है। इस समय अस्पताल और उनके आस-पड़ोस के लोग अब दंपति को जीएसटी की मां और जीएसटी के पिता कहकर संबोधित कर रहे हैं। 

ये भी पकड़े - इस गांव में हर घर के पास है अपना हवाई जहाज,लोगों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

पूरा घटनाक्रम 30 जून की मध्य रात्रि राजस्थान के पाली शहर स्थित बांगड़ अस्पताल में हुआ। यहां जसराज ने अपनी  गर्भवती पत्नी लक्ष्मी को भर्ती करवाया था। डॉक्टर अपनी प्रक्रिया में लगे थे तो उत्सुक जसराज अस्पताल के बाहर चाय वाले की दुकान पर बैठ गया। उस दौरान रात में टीवी पर कुछ लोग जीएसटी लांच का कार्यक्रम देख रहे थे। जसराज बताते हैं कि उन्होंने टीवी पर पीएम मोदी की जीएसटी से देश में नए युग की शुरूआत आने वाली बात सुनी। उन्होंने कहा, मोदी ने अपने भाषण में बताया कि किस तरह जीएसटी लोगों की परेशानी को खत्म कर देगा और अपने पूर्ण स्वरूप में आने पर देश का विकास करेगा। टीवी पर कार्यक्रम देखने के दौरान ही उसे अस्पताल से सूचना मिली की उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इसमें एक लड़की और एक लड़का है। 


ये भी पकड़े - शेरों के झुंड के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म, एंबुलेंस को आधे घंटे तक रोके रहे 12 शेर

अस्पताल में पहुंचकर जैसे ही उसने अपने बच्चों को देखा तो उसने कहा कि अब मेरे ये बच्चे मेरे लिए तरक्की के नए द्वार खोलेंगे। इस दौरान उसने पीएम मोदी के जीएसटी से देश में नए युग और विकास की बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी का नाम भी जीएसटी रख दिया। जसराज का कहना है कि उसकी बेटी लक्ष्मी का रूप लेकर आई है। जिस तरह जीएसटी देश का विकास करेगा उसी तरह मेरी बेटी मेरे लिए समृद्धि का नया रूप साबित होगी। अब जसराज के सभी परिजन और रिश्तेदार उनकी बिटिया को जीएसटी कहकर ही संबोधित कर रहे हैं। वहीं जसराज का कहना है कि अब वह अपने बेटे का नाम भी पीएम मोदी की किसी जनहित से जुड़ी योजना के नाम पर रखेंगे।

Todays Beets: