Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार बोर्ड की लापरवाही पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार बोर्ड की लापरवाही पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना 

पटना। अपनी लापरवाही की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बिहार बोर्ड को हाईकोर्ट ने एक बड़ा झटका दिया है। साल 2017 की मैट्रिक दूसरे नंबर की टाॅपर रही भाव्या कुमारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उसे हिन्दी में 1 अंक देकर उसके रिजल्ट में सुधार कर प्रकाशन करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकलने के बाद सभी 10 टॉपरों की उत्तर पुस्तिकाएं वेबसाइट पर अपलोड करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने बोर्ड की लापरवाही पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और जुर्माने की रकम 3 महीने के अंदर जमुई स्थित सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय को देने का आदेश दिया है। इस राशि का उपयोग स्कूल में लाइब्रेरी बनाने और कंप्यूटर आदि की खरीद में किया जाएगा। 

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अक्सर ही छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से किरकिरी का शिकार हुई है। ताजा मामले के अनुसार साल 2017 में हुई मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की भाव्या कुमारी को दूसरा स्थान मिला था। उसने अपनी हिन्दी की उत्तरपुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन कराया जिसमें पता चला कि उसे एक जवाब का नंबर ही नहीं दिया गया है। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

ये भी पढ़ें - आमरण अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल का वजन 4 किलो घटा, डाॅक्टरों ने जल्द पोषण लेने की दी सलाह


यहां बता दें कि न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने याचिका पर सुनवाई करने के बाद बिहार बोर्ड पर कड़ी टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने राज्य के 10 टाॅपरों के मूल्यांकन और पुनर्मूल्यांकन के बनाई गई विशेषज्ञ समिति पर भी सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने भाव्या कुमारी के रिजल्ट में फौरन सुधारकर उसे प्रकाशित करने के आदेश दिए हैं। बोर्ड ने इस मामले में तकनीकी आधार का हवाला दिया था जिस पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए बोर्ड को 2 सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करने के आदेश दिए हैं। 

गौर करने वाली बात है कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड फटकार लगाते हुए कहा कि बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उसे शर्म आनी चाहिए। कोर्ट ने बिहार बोर्ड पर लापरवाही बरतने के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की रकम जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय को 3 महीने के अंदर देने का आदेश दिया है। साथ ही भाव्या कुमारी को 1 अंक देकर उसका रिजल्ट प्रकाशित करने को कहा है। आपको बता दें कि 1 नंबर मिलते ही भाव्या कुमारी का अंक मौजूदा टाॅपर प्रेम कुमार (465) के बराबर हो जाएगा और उसे भी संयुक्त रूप से टाॅपर घोषित किया जाएगा। 

 

Todays Beets: