Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रालोसपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, उपेंद्र कुशवाह के सिर -पीठ हाथ में आईं चोट, अस्पताल में कराया भर्ती

अंग्वाल संवाददाता
रालोसपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, उपेंद्र कुशवाह के सिर -पीठ हाथ में आईं चोट, अस्पताल में कराया भर्ती

पटना । अपनी मांगों को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर गठबंधन सरकार के  विरोध में जनआक्रोश रैली निकालने और धरना- प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया, जिसकी चपेट में आकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह भी आ गए हैं। उनके सिर, पीठ और हाथ पर चोट लगने की खबर है। पुलिस के इस लाठीचार्ज के दौरान उनका बीपी इस कदर बढ़ गया कि उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाना पड़ा। उपेंद्र कुशवाह के साथ पार्टी के कई अऩ्य नेताओं को भी इस लाठीचार्ज में चोट लगी है। 

बता दें कि जदयू और भाजपा की सरकार को जनविरोधी कराते देते हुए अपनी मांगों को लेकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ता राजभवन की ओर मार्च निकालने के लिए जुटे। हालांकि डाक बंगला चौराहे पर इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैयार किया गया था। 

 


पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। स्थिति को संभालने के लिए वहां मौजूद वॉटर कैनन के जरिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करना शुरू किया लेकिन भीड़ को हिंसक होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

इस लाठीचार्ज में पार्टी के कई नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह भी आ गए। उनके हाथ पीठ और सिर पर चोट लगी है, जिसके बाद वह कुछ देर सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान मची अफरातफरी में उनका बीपी इतना बढ़ गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

उपेंद्र कुशवाह ने इससे पहले राज्य की गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार सरकार शिक्षा और गरीब विरोधी है। हम लोग शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस ने बिना बजाए लाठी चार्ज कर दिया। हम लोग भी बिहार सरकार से भिड़ने को तैयार हैं। 

Todays Beets: