Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल - प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोप , कहा- अच्छे दिनों के बजाए देश का नारा ' चौकीदार चोर है '

अंग्वाल संवाददाता
राहुल - प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोप , कहा- अच्छे दिनों के बजाए देश का नारा

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मदतान से पहले एक बार फिर से विपक्षी दलों ने अपने चुनावी भाषणओं में पीएम मोदी पर निशाना साधना और तेज कर दिया है । फतेहपुर सीकरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी ने आम लोगों का पैसा छीनकर चोरों को दे दिया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब नारा बदलकर 'चौकीदार चोर है' हो गया है । वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपने किसानों से मुलाकात क्यों नहीं की। आपने महिला पर गलत टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया।

बता दें कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नजर टेढ़ी कर दी है । सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कड़ा रुख ‘चौकीदार चोर है’ के बयान पर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्हें कोर्ट की अवमानना के मामले में जारी किया गया है । इस सब के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलना कम नहीं किया है ।

एक बार फिर से फतेहपुर सीकरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा - हमारी सरकार देश की संख्या के साथ न्याय करने वाली है, हम देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे । उन्होंने कहा कि आज हर जगह सिर्फ पीएम मोदी की पब्लिसिटी होती है, टीवी-अखबार के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आम लोगों का पैसा छीनकर चोरों को दे दिया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब नारा बदलकर 'चौकीदार चोर है' हो गया है।  


वहीं इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपने किसानों से मुलाकात क्यों नहीं की, आपने महिला पर गलत टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया। प्रियंका ने कहा कि झूठ के प्रचार का सच जनता जानती है, आज की जनता जागरूक है।

 

Todays Beets: