Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजस्थान भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र , शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ता, अरब सागर से लाया जाएगा पानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजस्थान भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र , शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ता, अरब सागर से लाया जाएगा पानी

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे। घोषणा पत्र जारी करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने आगामी 5 सालों में किए जाने वाले अपने कामकाज की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि वह उनकी सरकार ने किसानों के लिए 250 करोड़ रुपये के ग्रामीण स्टार्ट अप फंड तय किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की कमी को दूर करने के लिए अरब सागर से पानी लाया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस क्रम में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राजस्थान भाजपा ने प्रदेश को एक बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। पहले राजस्थान का नाम बीमारू राज्य में शुमार होता था लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के गरीबों के लिए काफी काम किया है।

कुरुक्षेत्र में कालका-हावड़ा एक्सप्रेस बनी ‘बर्निंग ट्रेन’, एक ही परिवार के 8 लोगों की हालत नाजुक

 

इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने पिछले 5 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा सामने रखते हुए कहा कि पिछले घोषणापत्र में हमने 665 वायदे किए थे, जिनमें से 630 वायदों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में जहां 7 मेडिकल कॉलेज खोलो वहीं लड़कियों को स्कूटी बांटी। इसके साथ ही जहां एक समय लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता था, उन लोगों की समस्या का निदान किया गया है। इसके साथ ही किसानों के 50 हजार रुपये के कर्ज माफ किए गए। 

सीएम की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, जिंदा कारतूस लेकर मिलने पहुंचा मौलवी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घोषणापत्र जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा - देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है। 

खुलासा- योगी की रायबरेली 'जेल' में शराब-पैसे और धमकियों का 'खेल' , SSP - जेलर समेत 6 पुलिसवाले निलंबित  


जानिए भाजपा के घोषणा पत्र में क्या क्या कहा गया है--

-भाजपा फिर से सत्ता में आई तो प्रतिवर्ष 30 हजार बोरोजगारों को सरकार नौकरियां दी जाएंगी।

-इसके अलावा प्रतिवर्ष राज्य में 50 लाख नौकरियां दी जाएंगी

-प्रत्येक जिले में योग भवन खोलो जाएंगे

-जवाई बांध में पानी के लिए 6100 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है

-किसानों के लिए कर्ज राहत के लिए एक आयोग बनेगा

-इसके साथ ही धुमंतू जाति के लिए एक बोर्ड बनाया जाएगा

-भगवान परशुराम बोर्ड बनवाया जाएगा

 

 

Todays Beets: