Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावड़ा कुड्डु परियोजना बिजली पैदा करने के साथ सैलानियों को भी लुभाएगा, मार्च 2019 में होगा शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावड़ा कुड्डु परियोजना बिजली पैदा करने के साथ सैलानियों को भी लुभाएगा, मार्च 2019 में होगा शुरू

शिमला। बिजली परियोजनाओं से बिजली उत्पादन की खबरें तो आम हैं लेकिन ऐसा कहा जाए कि परियोजना के जरिए बिजली उत्पादन के साथ संगीत की धुन भी सुनाई देगी तो कोई भी चौंक जाएगा। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाटकोटी के पास बहने वाली पब्बर नदी पर देश का पहला ऐसा बांध बनाया गया है जिसमें पियानो की तरह ‘की-वेयर’ तैयार की गई हैं। इससे बिजली तैयार करने के साथ संगीत से वातावरण गुंजायमान होगा। 

गौरतलब है कि शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध शक्तिपीठ हाटकोटी के साथ बहने वाली पब्बर नदी पर बनाए गए सावड़ा कुड्डू परियोजना के बांध के ऊपर पियानो बार का निर्माण किया गया है। इससे सात धाराएं निकलेंगी जो झरने का रूप लेकर मधुर संगीत पैदा करेंगी। बता दें कि इस परियोजना को हिमाचल प्रदेश पावर काॅरपोरेशन ने तैयार किया है। खबरों के अनुसार यह परियोजना पूरी तरह से तैयार है और इसे कुछ महीनों में पानी से भरकर चालू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - ‘राज्यमंत्री’ भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार खुदकुशी की

यहां बता दें कि धार्मिक पर्यटन के तौर पर देश व विदेश से कई पर्यटक हाटकोटी पहुंचते हैं। ऐसे में हिमाचल सरकार का मकसद इस परियोजना के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करने की भी है। बताया जा रहा है कि इस पियानो बार के ऊपर करीब 100 फुट की ऊंचाई से पानी गिरेगा जिससे एक अद्भुत संगीत उत्पन्न करेगा। गौर करने वाली बात है कि यहां बिजली पैदा करने के लिए 3 मशीनों को लगाया गया है। इसके साथ ही पियानो बार पर पानी 7 अलग-अलग धाराओं से गिरेगा जो एक मधुर संगीत पैदा करेगा। यहां गौर करने वाली बात है कि इस परियोजना से 111 मेगावाट बिजली पैदा होगी। 


 

हिमाचल पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार सावड़ा कुड्डु परियोजना पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2019 तक इसे चालू कर दिया जाएगा। 

 

Todays Beets: