Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा में स्कूली बच्चों और टीचर को लेकर जा मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, शीशे तोड़ बच्चों को निकाला

अंग्वाल संवाददाता
नोएडा में स्कूली बच्चों और टीचर को लेकर जा मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, शीशे तोड़ बच्चों को निकाला

नोएडा। स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस बुधवार सुबह नोएडा के सेक्टर 39 में शशि चौक में पलट गई। घटना सुबह 7 बजे की है, जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और आस-पास मौजूद लोगों ने बस से बच्चों और स्कूल की अध्यापिकाओं को बाहर निकाला। यह बस विश्व भारती पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें घटना के वक्त 9 बच्चे और 2 टीचर थी। सभी घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया गया। घटना का कारण मिनी बस का अनियंत्रित होकर पलटना बताया जा रहा है। 

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब साढे 7 बजे विश्व भारती पब्लिक स्कूल की बस शशि चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में 9 स्कूली बच्चों और 2 अध्यापिकाएं मौजूद थे। बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं बस के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला। लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।


बताया गया कि यह मिनी बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी, जिसने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस हादसे के कारण शशि चौक पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।  

Todays Beets: