Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक रुपये में साड़ी देने की स्कीम ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें, बंद करनी पड़ी स्कीम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक रुपये में साड़ी देने की स्कीम ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें, बंद करनी पड़ी स्कीम

दुकानदार अक्सर पुराने स्टाॅक को निकालने के चक्कर में या तो सेल लगा देते हैं या कोई लुभावनी स्कीम निकाल देते हैं ताकि सामान जल्दी बिक जाए। वाराणसी में एक साड़ी शोरूम को स्कीम निकालकर साड़ी बेचना महंगा पड़ गया। शोरूम ने एक रुपये के नोट के बदले में एक साड़ी देने की स्कीम निकाली थी। स्कीम का पता चलने के बाद शोरूम के बाहर महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। साड़ी लेने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

पुलिस ने हटाई भीड़

गौरतलब है कि दुकानदारों के द्वारा पुराने सामानों को बेचने के लिए सेल लगाना या स्कीम निकालना आम बात है। वाराणसी में भी एक साड़ी शोरूम के मालिक ने स्कीम के जरिए साड़ी बेचने की घोषणा की। स्कीम के मुताबिक जो महिला 1 रुपये का नोट लेकर आएगी उसे एक साड़ी दी जाएगी। स्कीम की बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। 1 रुपये में साड़ी लेने के लिए हजारों की संख्या में महिला शोरूम के बाहर जमा हो गई। नतीजा ये हुआ कि सड़क पर जाम लग गया। भीड़ बेकाबू होने लगी तो दुकानदार ने प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन ने आकर पहले से तो स्कीम बंद कराया उसके बाद महिलाओं को वहां से हटाया। 


स्कीम बंद करनी पड़ी

अगर दुकानदार की मानें तो यह स्कीम मात्र 1000 साड़ियों के लिए थी। शुरू में 700 महिलाओं को साड़ी दी भी गई, लेकिन जब भीड़ ज्यादा बढ़ गई तो प्रशासन ने जाम को देखते हुए मना किया। दुकानदार प्रिंस कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारी स्कीम थी कि 1 रुपये में एक साड़ी देंगे, हमने एक हजार साड़ी की स्कीम निकाली थी। लोग इसे समझ नहीं पाए और काफी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन के निर्देश के बाद स्कीम को बंद करना पड़ा। 

भीड़ ने छोड़े कई सवाल

महिलाओं की अधिक भीड़ और हंगामे के बाद यह स्कीम तो बंद हो गई लेकिन  अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई कि क्या जनता को लुभाने के लिए ऐसी स्कीम जारी करनी चाहिए क्योंकि पहले भी साड़ी बांटने को लेकर कई हादसे हो चुके हैं। 

Todays Beets: