Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को ​लेकर दिया बयान, ​बयान से विपक्ष खासा हैरान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को ​लेकर दिया बयान, ​बयान से विपक्ष खासा हैरान

नई दिल्ली।

बिहार में महागठबंधन टूटने से नाराज चल रहे जदयू के वरिठ नेता शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद यादव ने नई पार्टी बनाने की अटकलों पर विराम देते हुए कहा कि वह कोई नया दल नहीं बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जदयू में थे और जदयू में ही रहेंगे। पार्टी की शुरुआत से वह इसके सदस्य हैं और वे इसे कैसे छोड़ सकते हैं। शरद यादव के इस बयान से विपक्ष खासा हैरान है। दरअसल, नीतीश कुमार से शरद यादव की नाराजगी को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें— मुगलसराय स्टेशन को मिलेगा नया नाम, केंद्र ने योगी सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

खबरों के अनुसार, शरद यादव ने उनके बिहार के दौरे पर जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनका ऐसा कोई विचार नहीं है और न ही वे पांच अगस्त को पटना जाकर जदयू के नाराज नेताओं के साथ नई पार्टी बनाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें— भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश की कई सड़कें बाधित, कई जगह रोड भूस्खलन की चपेट में


बता दें कि गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि 9 अगस्त से तेजस्वी रैली करेंगे और बिहार के कोने-कोने में जाकर महागठबंधन के टूटने की सच्चाई बताएंगे। लालू ने कहा था कि इसमें शरद यादव भी तेजस्‍वी के साथ होंगे। शरद ने साफ तौर से इससे इन्‍ाकार किया है।

ये भी पढ़ें— नीतीश तो भस्मासुर निकला...बोला था हम बूढ़े हो गए, अब बच्चा लोग आगे संभालेंगे - लालू यादव

कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने भेजा निमंत्रण

जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने के लिए शरद यादव को अामंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जरूर आएंगे।

Todays Beets: