Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा की हाईप्रोफाइल सोसायटी में ग्रामीणों की पत्थरबाजी, मेड पर चोरी के आरोप पर 'संग्राम', देखिए वीडियो

अंग्वाल संवाददाता
नोएडा की हाईप्रोफाइल सोसायटी में ग्रामीणों की पत्थरबाजी, मेड पर चोरी के आरोप पर

नोएडा । दिल्ली से सटे नोएडा की एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में बुधवार सुबह भारी हंगामा हुआ। सोसायटी के करीब स्थित एक गांव के लोगों और सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। गांव वालों ने आरोप लगाया है कि सोसायटी में घरेलू काम करने वाली एक महिला को फ्लैट मालिक ने अपने घर में बंधक बनाकर दो दिनतक जमकर पीटा । दो दिन बाद महिला को गंभीर हालत में सोसायटी के पास फेंक दिया गया। वहीं सोसायटी के लोगों का कहना है कि महिला को घर में चोरी के आरोप में पकड़ा गया, जिसके सबूत सीसीटीवी में मौजूद हैं। पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई थी लेकिन इसकी खबर मिलने पर इलाके में रहने वाले करीब 500 लोगों ने उनकी सोसायटी पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें - पति ने जुए में पत्नी को लगाया दांव पर, हारने पर जुआरियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

असल में पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसायटी का है। खबर मिली की सोसायटी में कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। हमला करने वाले लोग एक महिला मेड के पक्ष में खड़े थे। इन लोगों का कहना था कि दो दिन से सोसायटी के एक फ्लैट में काम करने वाली मेड घर नहीं लौटी। परिजनों ने फ्लैट में जाकर पूछा तो उन्होंने कोई सूचना नहीं दी, अब वह महिला सोसायटी के पास चोटिल अवस्था में मिली है। इन आरोपों के बीच इन ग्रामीणों ने सोसायटी पर जमकर पथराव किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। 

ये भी पढ़ें - 200 लड़कियों को प्रताड़ित और शोषण करने वाला गिरफ्तार, निकला जम्मू-कश्मीर के विवादित पूर्व मंत्री का बेटा

वहीं इस पूरे मामले में फ्लैट मालिक और नेवी से रिटायर्ड हर्षित सेठी का कहना है कि उन्होंने अपने घर में काम करने वाली मेड को चोरी करते रंगो हाथों पकड़ा। वह सीसीटीवी में 10 हजार रुपये चोरी करते हुए देखी गई। जब इस बारे में मेड से बात की गई तो वह घबरा गई और अपना मोबाइल घर मे ही छोड़कर भाग गई। रात में उसका पति मेड को पूछता हुआ आया और पत्नी के मोबाइल देने की बात कहने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ कि अगर वह अभी तक घर नहीं पहुंची तो पति को मोबाइल के बारे में कैसे पता चला। ऐसी सूरत में हमने सोसायटी को घटना के बारे में बताया। अब सुबह यह सब हंगामा हो रहा है। 

इस क्रम में हंगामा करने वालों का कहना था कि जब उन्होंने पहले मेड के बारे में पूछा तो सोसायटी के गार्ड ने कहा कि वह घर से चोरी कर भाग गई है। लेकिन बाद में वह सोसायटी के पास ही मिली। हंगामा करते लोगों का आरोप है कि फ्लैट मालिक ने मेड को बंधक बनाकर पीटा है, जिसके चलते उसकी यह हालत हुई है।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने पूछा आखिर अपनी बात कहने के लिए भगत सिंह जैसा तरीका क्यों अपनाया


इस पूरे घटनाक्रम के दौरान नोएडा पुलिस की भूमिका उदासीन नजर आई। हंगामा करते लोग सोसायटी में पथराव करते रहे और उन्हें जवाब देने के लिए सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स भी पथराव करते रहे लेकिन पुलिस ने किसी को रोकने का प्रयास नहीं किया।

ये भी पढ़ें - नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आगे-आगे घोड़े दौड़ रहे थे पीछे कार-बाइक पर शोर मचाकर हौंसलाअफजाई करते युवा, देखिए वायरल वीडियो

इस पूरे मामले में नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने कहा कि सुबह हुए हंगामे को शांत करने में भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है। नौकरानी पर चोरी के आरोप कितने सही है इसकी अभी जांच होनी है। नौकरानी अभी कहां है इसका पता नहीं चल पाया है। 

ये भी पढ़ें - केरल में बीजेपी, आरएसएस के कार्यालयों पर हमले, आरएसएस ने सीपीएम पर लगाया हमले का आरोप

 

Todays Beets: