Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी आई सामने, सन्नी लियोनी के साथ हाथी हिरण और कबूतर भी बने मतदाता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी आई सामने, सन्नी लियोनी के साथ हाथी हिरण और कबूतर भी बने मतदाता

लखनऊ। मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों का पूरी तरह से निवारण नहीं किया जा सका है। उत्तरप्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद भी उसी तरह की गड़बड़ी सामने आई हैं। ताजा मामला यूपी के बलिया जिले का है जहां वोटर लिस्ट बनाने में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई है। मतदाता की फोटो की जगह पक्षियों के चित्र और महिला मतदाता की फोटो के स्थान पर सन्नी लियोनी की फोटो लगाई गई है।  वोटर लिस्ट में इस तरह की गड़बड़ी सामने आने पर हर कोई हैरान है हालांकि अधिकारियों की ओर से इस पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। 

गौरतलब है कि यूपी के इस जिले में मतदाता सूची के साथ ही अन्य प्रमाण पत्रों में बड़ी धांधली की खबरें आई हैं जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले महीने 15 जुलाई को ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया था। इस सूची को डाटा एंट्री आॅपरेटर के जरिए अपलोड करना था ताकि कोई भी इसे देख सके। 


ये भी पढ़ें - तेजस्वी यादव के खिलाफ मंत्री ने कराया मुकदमा दर्ज, यौन शोषण मामले में घसीटे जाने से नाराज

आपको बता दें कि यूपी में ही सदर थाना क्षेत्र में तैयार की गई मतदाता सूची में कई लोगों के नाम के आगे जानवरों और पक्षियों के फोटो लगा दिए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि यह सूची एसडीएम की नजरों से होकर गुजरती है ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि मतदाता सूची में जब व्यक्तियों की फोटो की जगह जानवर और पक्षी की फोटो लगी थी तो उनकी नजर क्यों नहीं गई? इसके साथ ही जिस आॅपरेटर ने इसे अपलोड किया उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

Todays Beets: