Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘योगीराज’ में शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, छात्राओं से छेड़छाड भी नहीं होंगी बर्दाश्त   

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘योगीराज’ में शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, छात्राओं से छेड़छाड भी नहीं होंगी बर्दाश्त   

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे में व्यवस्था परिवर्तन के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। विभागों में फैली अराकजकता और गंदगी की सफाई के लिए खुद मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सचिवालय और थानों के निरीक्षण के बाद आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश के स्कूलों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षकों को मर्यादित कपड़े पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल का अनावश्यक इस्तेमाल भी बंद करने को कहा है। 

मर्यादित कपड़े पहनें शिक्षक

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश की नई सरकार शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन मोड में आ गई है। कर्मचारियों को कार्यालय में पान, गुटखा और तम्बाकू खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं योगी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को भी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली शिक्षकों को स्कूल के दौरान जींस पैंट और टीशर्ट पहनकर न आने के लिए कहा है। शिक्षकों को मर्यादित कपड़े पहनकर ड्यूटी पर आने के साथ उन्हें क्लास के दौरान मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग नहीं करने के लिए भी कहा गया है। 


ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के डाकघरों में भी बन सकेंगे पासपोर्ट, इन जिलों में ‘पीओपीएसके’ को मिली मंजूरी

स्कूल के बाहर गुटखे और पान की दुकान न हो

योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि स्कूल के आसपास कोई पान और गुटखे बेचने वाले कोई दुकान न हों। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में पान की पीक और गुटखे के धब्बों को भी साफ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में प्रार्थना को अनिवार्य बनाने और घंटों का सही इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने खासकर लड़कियों के स्कूल आने-जाने के समय होने वाली छेड़छाड़ पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।  

Todays Beets: