Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेजस्वी ने सीएम 'सुशासन बाबू' नीतीश कुमार के साथ नहीं किया मंच साझा, नहीं आए विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में

अंग्वाल संवाददाता
तेजस्वी ने सीएम

पटना। बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनबन सामने दिखने लगी है। इसी अनबन के चलते शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में सीएम के साथ मंच सांझा नहीं किया। विवादों के चलते उन्होंने इस कार्यक्रम से कन्नी काट ली। इसके चलते स्टेज पर तेजस्वी की सीट पर लगी नेम प्लेट को ढक दिया। इस सब के बाद एक बार फिर राजद और जदयू के बीच तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर पैदा हुआ गतिरोध और चरम पर नजर आ रहा है। 

बता दें कि विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों को शिरकत करनी थी, लेकिन इस कार्यक्रम में शिरकत करने से तेजस्वी ने मना कर दिया है। सामने आ रहा है कि बेनामी संपत्ति के चलते उपजे विवादों के बाद जदयू द्वारा तेजस्वी का इस्तीफा मांगे जाने से नाराज तेजस्वी, सीएम के साथ मंच सांझा नहीं करना चाहते। इन्हीं कारणों से उन्होंने इस समारोह में शिरकत करने से मना कर दिया है। इन खबरों के बाद स्टेज पर उनके सीट पर लगी नेमप्लेट को ढक दिया गया है। 


लालू परिवार के सदस्यों पर बेनामी संपत्ति के आरोपों के साथ ही उपमुख्यमंत्री का नाम भी विवादों में घिरने पर भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। इसके बाद सुशासन बाबू के नाम से पहचान बना चुके सीएम नीतीश कुमार से उन्हें पद से हटाने की मांग की गई। इस सब के चलते जदयू और राजद के बीच गतिरोध पैदा हो गया है। जदयू ने साफ कर दिया है कि राजद को तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर ठोस निर्णय लेना होगा, चाहे वह उसकी जगह किसी को भी अपनी ओर से उपमुख्यमंत्री पद पर तैनात कर दें। इन सब विवादों के चलते बिहार में महागठबंधन टूटने की कगार पर है, क्योंकि राजद के विधायक पीछे हटने को तैयार नहीं है और नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि अगर दी गई समयसीमा के अंदर तेजस्वी ने इस्तीफा नहीं दिया तो वो खुद पद छोड़ देंगे। 

Todays Beets: