Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेजस्वी ने CM नीतीश पर फोड़ा ट्वीट बम, लिखा- बेशर्मी का ऐसा मोटा कंबल ओढ़ा है कोर्ट की फटकार का असर नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तेजस्वी ने CM नीतीश पर फोड़ा ट्वीट बम, लिखा- बेशर्मी का ऐसा मोटा कंबल ओढ़ा है कोर्ट की फटकार का असर नहीं

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों सुबे की नीतीश कुमार सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक हमले कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद से अपने हमले और तेज कर दिए हैं। गुरुवार को तेजस्वी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- नीतीश जी ने बेशर्मी का इतना मोटा कंबल ओढ़ा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं हो रहे। चाचा जी, आपके संरक्षण में बच्चियों के साथ हुए जघन्य जनबलात्कार शर्मनाक ही नहीं बल्कि दर्दनाक और ख़ौफ़नाक भी है। सरकार के अमानवीय कृत्य को उजागर करने के किए आज राजभवन मार्च करेंगे। इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट पर भी कटाक्ष किए। 

नवजोत सिद्धू फंसे बड़े विवाद में , पाकिस्तान में खालिस्तानी समर्थक आतंकी गोपाल चावला के साथ फोटो आई सामने

असल में मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीतीश सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद गुरुवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने बालिका आवास गृह मामले को लेकर जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। उधर, राबड़ी देवी सदन में धरना-प्रदर्शन कर रही थीं तो पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमले किए। उन्होंने लिखा कि - नीतीश जी ने बेशर्मी का इतना मोटा कंबल ओढ़ा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार से भी लज्जित नहीं हो रहे। चाचा जी, आपके संरक्षण में बच्चियों के साथ हुए जघन्य जनबलात्कार शर्मनाक ही नहीं बल्कि दर्दनाक और खौफनाक भी है।

महाराष्ट्र सरकार ने दिया मराठा लोगों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा शिक्षा और नौकरी में 16 फीसदी आरक्षण

इससे पहले सुबह तेजस्वी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कभी कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा - हनुमान जी की जाति बताने वाले UP सीएम अजय सिंह बिष्ट से पूछना चाहिए कि BJP शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की जाति क्या है? क्या कोई दलित BJP का मुख्यमंत्री है? अगर कोई दलित बीजेपी से CM नहीं है तो इसका मतलब योगीनुसार बीजेपी बजरंग बली हनुमान जी का भी सम्मान नहीं करती। शर्मनाक!


सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मोदी सरकार को फटकार ,  आपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रॉयल को लेकर कही ये बड़ी बात

इसी क्रम में पहले तेजस्वी सूबे के सीएम पर सोशल मीडिया के जरिए लगातार हमले किए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर हाल में लिखा- नीतीश जी, आपका और आपके दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। अब जल्दी से अपने गुंडे विधायक पर FIR करवाइये नहीं तो आप मुझे जानते है ना? आपको छुपने नहीं दूँगा।ऐसे ही मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में मुँह छिपाते घुम रहे थे।अंतरात्मा बाबू, अब अपने MLA को जेल में डलवाइए। 

चुनाव से पहले भाजपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 9 बार की विधायक रहीं नेता ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’ 

ऐसे ही एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- आदरणीय नीतीश जी, शर्म पकड़-बेशर्मी छोड़िए। देखिए आपका पाला हुआ बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे सरेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD को हत्या की धमकी, टेंडर का साढ़े तीन प्रतिशत और 50 लाख रंगदारी की मांग कर आपकी और आपके कथित Crime और Corruption के समझौते की पुरज़ोर धज्जियाँ उड़ा रहा है।

Todays Beets: