Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंगेर में मिल रहे एके 47 पर तेजस्वी का ‘अटैक’, जदयू ने भी किया पलटवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंगेर में मिल रहे एके 47 पर तेजस्वी का ‘अटैक’, जदयू ने भी किया पलटवार

पटना।  बिहार के मुंगेर जिले में लगातार मिल रहे एके 47 पर पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘‘1947 से एके47 तक’’। 1947 में देश को आजादी मिली और अब बिहार में खुलेआम एके 47 उपयोग करने की आजादी है। तेजस्वी के इस वार पर पलटवार करने में जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार पर भी नजर डाल लें। बता दें कि मुंगेर में जबलपुर आॅर्डिनेंस फैक्ट्री से गायब हुए एके 47 राइफलों का जखीरा मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 

गौरतलब है कि मुंगेर में एक कुएं से एक साथ कई एके 47 राइफल मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस इलाके के कुएं और तालाबों की तलाशी ली जा रही है। इस पर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, ‘‘1947 से एके47 तक’’। 1947 में देश को आजादी मिली और अब बिहार में खुलेआम एके 47 उपयोग करने की आजादी है।

 

ये भी पढ़ें - सीएम और अधिकारी अब उच्चस्तरीय बैठक में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, प्रशासन विभाग ने जारी किया फरमान

यहां बता दें कि तेजस्वी के ट्वीट पर जद (यू) ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। जद (यू ) प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर तंज कसते हुए तेजस्वी को आइना दिखाया। उन्होंने लिखा, “कभी अपने घर और पार्टी पर भी नजर बना लीजिए। आपने देह व्यापार के आरोपी को अपना निजी सहायक बनाकर रखा है। दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजबल्लभ पार्टी में हैं। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और नैतिकता का पाठ दूसरों को पढ़ा रहे हैं?” उन्होंने अपने समर्थकों पर लगाम लगाइए, वरना बहुत देर हो जाएगी।”

Todays Beets: