Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शाह-नीतीश की ‘ब्रेकफास्ट-डिनर’ डिप्लोमेसी पर तेजस्वी ने किया तंज, कहा-जल्द ही दिखेंगे साइड इफैक्ट्स

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शाह-नीतीश की ‘ब्रेकफास्ट-डिनर’ डिप्लोमेसी पर तेजस्वी ने किया तंज, कहा-जल्द ही दिखेंगे साइड इफैक्ट्स

पटना। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों पूरे देश मिशन 2019 के तहत अपनी सियासी समीकरणों को सही करने में जुटी है। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना जा रहे हैं जहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी। शाह और नीतीश सुबह के नाश्ते के बाद रात के डिनर पर भी एक दुसरे से मिलेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की मुलाकातों में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का मुद्दा खास रहेगा। दोनों की इस प्रस्तावित मुलाकात पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब भाजपाध्यक्ष अमित शाह बिहार आ रहे हैं, जल्द ही इसके भी साइड इफैक्ट्स देखने को मिलेंगे। 

 

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि इस दौरान सालों के बाद गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार की मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अंदरखाने सहमति बन गई है लेकिन ऊपर से एक-दूसरे के खिलाफ रोष प्रकट करते रहते हैं। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि अमित शाह अपनी सालों से अर्जित ज्ञान को बांटने  और ट्रेनिंग देने के लिए बिहार आ रहे हैं। जनता को जल्दी ही इसके साइड इफैक्ट्स भी दिखने लगेंगे। गौर करने वाली बात है कि अपने बिहार दौरे पर अमित शाह नीतीश कुमार सुबह के नाश्ते और रात के डिनर पर मुलाकात करेंगे।


ये भी पढ़ें - एलजी और ‘आप’ में घमासान जारी, 3 अधिकारियों के तबादले पर भड़के सिसौदिया

यहां बता दें कि तेजस्वी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता दल युनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू परिवार पर इतने केस चल रहे हैं, लालू प्रसाद खुद जेल में हैं, तेजस्वी पर भी तलवार लटकी हुई है। वहीं मीसा भारती पर भी ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक सौहार्द से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकते हैं चाहे उनकी सरकार रहे या जाए। गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस पार्टी ने भी भी आरजेडी के इस रुख का समर्थन किया है। उसने जदयू से आरएसस के प्रति अपना रुख साफ करने की मांग ही है। 

 

Todays Beets: