Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता की TMC में फिर सेंध , एक विधायक समेत 13 पार्षदों आज भाजपा में होंगे शामिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता की TMC में फिर सेंध , एक विधायक समेत 13 पार्षदों आज भाजपा में होंगे शामिल

कोलकाता । लोकसभा चुनावों के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की ओर से कहा गया था कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 40 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इसके बाद भाजपा ने कहा कि कई अलग अलग चरणों में ये विधायक बड़ी संख्या में पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल होंगे । पिछले दिनों ऐसा हुआ भी । एक बार फिर से खबर है कि TMC के एक और विधायक करीब 13 पार्षदों के साथ सोमवार दोपहर बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे । इसे ममता बनर्जी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है , क्योंकि इससे पहले भी टीएमसी के कई विधायक भाजपा का कमल थाम चुके हैं । इतना ही नहीं लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी को बड़ा झटका देते हुए बंगाल में अपनी सीटें 2 से दहाई के आंकड़े तक पहुंचा दी हैं।

LIVE - 17वीं लोकसभा सांसदों की शपथ के साथ शुरू , बदल गया पूरे सदन का नजारा , मोदी के बगल में बैठे राजनाथ सिंह

बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेरमपुर में एक चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। ये विधायक जल्द पार्टी छोड़ेंगे । उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल की जनता से धोखाधड़ी करने वाली ममता बनर्जी को जनता नहीं छोड़ेगी । इस सब के बाद लोकसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद से टीएमसी के विधायक और पार्षदों का पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का क्रम बदस्तूर जारी है ।

कांग्रेस में बड़ी 'दरार'! ज्योदिरादित्य की समीक्षा बैठक सै दिग्गज गायब, नेता बोले- प्रियंका को बनाओ CM चेहरा


लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल करने वाली भाजपा  ने पिछले दिनों ही टीएमसी को करारा झटका दिया था। उस दौरान टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इसमें 2017 में भाजपा में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए थे । एक विधायक वामपंथी दल सीपीएम का था। शुभ्रांशु रॉय बीजपुर से विधायक हैं। उनके अलावा विष्णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली।

बहरहाल, लगातार टीएमसी के किले में सेंध लगने से पार्टी जहां अपनी पकड़ कमजोर करती नजर आ रही है , वहीं लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत के साथ भाजपा ने अपने विस्तार की कहानी शुरू कर दी है । भाजपा नेता अपने बयानों में कह चुके हैं कि टीएमसी के विधायकों और पार्षदों का भाजपा में आने का क्रम कई चरणों में चलेगा ।

 

Todays Beets: