Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! गुर्जर - दलित और पश्चिमी क्षेत्र के नेताओं की सरकार में  नुमाइंदगी पर होगा जोर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! गुर्जर - दलित और पश्चिमी क्षेत्र के नेताओं की सरकार में  नुमाइंदगी पर होगा जोर

लखनऊ । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार में बदलाव के संकेत मिले हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ दौरे के बाद संभावना है कि जल्द ही योगी सरकार अपने मंत्रीमंडल में विस्तार कर सकती है। इसके साथ ही कई मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस समय योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 13 पद खाली है। ऐसे में 8 से 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। वहीं जहां खराब रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों की सरकार से छुट्टी हो सकती है, वहीं कुछ मंत्रियों को लाभ भी मिल सकता है।

दलित-गुर्जर और पश्चिम क्षेत्र की नुमाइंदगी

सूत्र का कहना है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की सूरत में इस बार दलित-गुर्जर और पश्चिम क्षेत्र की नुमाइंदगी पर जोर हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार एक बार फिर से जातिगत समीकरण साधने की कोशिश भी कर सकती है। इस समय योगी सरकार में जहां कोई गुर्जर नेता मंत्रिमंडल में नहीं है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी सरकार में नुमाइंदगी काफी कम है। 

स्वतंत्र प्रभार वालों को कैबिनेट का दर्जा


इस सब के साथ जहां कुछ मंत्रियों का कद बढ़ने की संभावना है वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस समय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सुरेश खन्ना पार्टी और कार्यकर्ताओँ के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इसी क्रम में बृजेश पाठक , सुरेश राणा , स्वतंत्र देव सिंह औस महेंद्र सिंह जैसे मंत्री अपने प्रशंसकों और लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इनके काम को भी सराहा जा रहा है। अब ऐसे में संकेत मिले हैं कि योगी सरकार अपने ऐसे स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा दे सकते हैं। वहीं खराब काम करने वाले मंत्रियों पर या तो गाज गिरेगी या उनके विभाग में छंटनी होगी।

पाकिस्तानी घुसपैठ पर सेना प्रमुख की दो टूक, कहा- बाज नहीं आए तो होगी जवाबी कार्रवाई

इन नेताओं पर है खास नजर

इस सब के बीच खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के साथ ही अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और पश्चिमी यूपी के दलित और गुर्जर नेताओं को मंत्रिमंडल विस्तार के मौके पर मंत्रियों की सूची में जगह दी जा सकती है। 

Todays Beets: