Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने वालों को कोई नहीं रोकेगा - योगी आदित्यनाथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने वालों को कोई नहीं रोकेगा - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए विधानसभा में निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। उन्होंने प्रशासनिक महकमें को पूरी तरह ताकीद किया कि कोई भी इन कांवड़ियों द्वारा लाउडस्पीकर लेकर चलने पर रोकेगा नहीं। हालांकि उन्होंने कांवड़ियों से सहयोग करने की अपील भी की। साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट भी जारी किया। 

ये भी पढ़ें- अमरनाथ हमला - आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति, पीएम मोदी से मिले डोभाल

योगी आदित्यनाथ ने सदन में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें इस तरह के आतंकी हमलों के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना होगा। इसके बाद उन्होंने यूपी में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा किआतंकियों के निशाने पर अन्य यात्राएं भी हो सकती हैं। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कांवड़ यात्रा पर जाने वालों से आह्वान किया कि वह यात्रा के दौरान अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर रखें, ताकि सरकार को असमाजिक तत्वों की पहचान करने में परेशानी न हो। 


ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की दो थ्योरी, जानिए घटना पर क्या कहता है एक चश्मदीद....

इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार के कुछ प्रतिबंधों के बाद इस बार कांवड़ यात्रियों के साथ में लाउडस्पीकर लेकर चलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए एक समयसीमा निर्धारित की गई है। 

Todays Beets: