Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी सरकार ने विवेक तिवारी की पत्नी को बनाया लखनऊ नगर निगम  में विशेष कार्याधिकारी , 13वीं पर सौंपा नियुक्ति पत्र

अंग्वाल संवाददाता
योगी सरकार ने विवेक तिवारी की पत्नी को बनाया लखनऊ नगर निगम  में विशेष कार्याधिकारी , 13वीं पर सौंपा नियुक्ति पत्र

लखनऊ । यूपी के विवादित विवेक तिवारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार की मांग पर योगी सरकार ने आखिरकार पीड़ित परिवार से किया वादा निभा दिया है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गए विवेक तिवारी की विधवा कल्पना तिवारी को लखनऊ नगर निगम में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया। इससे संबंधित एक नियुक्ति पत्र उन्हें गुरुवार को सौंप दिया गया । 

बता दें कि गुरुवार को एप्पल कंपनी के कर्मचारी रहे विवेक तिवारी की तेरवहीं का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन तथा महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए । इस दौरान नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि वे कल्पना तिवारी को  निगम में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त करने संबंधी नियुक्ति पत्र देने पहुंचे। 


इस दौरान कल्पना तिवारी ने आरोपी सिपाही के समर्थन में आवाज उठाने वाले सिपाहियों से कहा कि वे मानवता को शर्मसार न करें. अपने दिल पर हाथ रख कर बोले कि किसके साथ अन्याय हुआ है। 

विदित हो कि गत 28 सितंबर को पुलिसकर्मी ने विवेक तिवारी को उस समय गोली मार दी थी जब वह ऑफिस से अपनी सहकर्मी को घर छोड़ने जा रहे थे। इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सरकार से आर्थिक मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों पर अमल किया। बता दें कि विवेक तिवारी हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है,  इसमें पहली एफआईआर मामले की एकमात्र चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज हुई थी। 

Todays Beets: