Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी पुलिस का नया कारनामा उजागर , पासवर्ड के लिए महिला समाज सेविका पर युवक को हनीट्रेप में फंसाने का बनाया दबाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी पुलिस का नया कारनामा उजागर , पासवर्ड के लिए महिला समाज सेविका पर युवक को हनीट्रेप में फंसाने का बनाया दबाव

मेरठ । पिछले कुछ समय से अपने चर्चों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक नया कारनामा उजागर हुआ है। इस बार वर्दी का रौब दिखाकर मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा ने एक महिला समाजसेविका को अपने साजिश का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया। उस महिला से कहा गया कि वह एक युवक को हनीट्रेप में फंसाए और उससे एक पासवर्ड हासिल करे। इसके बदले में महिला को एक सीरियल में हीरोइन का रोल दिरवाया जाएगा। इतना ही नहीं उसे साथ में 85 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। जब महिला ने यह सब करने से मना कर दिया तो उसे धमकाया गया, जिसकी शिकायत अब महिला ने मेरठ के एसएसपी को दी है। 

जानकारी के अनुसार, मेरठ में सारथी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे को मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा ने खिलाफ मेरठ के एसएसपी को शिकायत दी है। महिला का कहना है कि उक्त दरोगा ने उसे अपनी एक साजिश का हिस्सा बनाने का दबाव बनाया। यह दरोगा एक युवक को अपने हनीट्रेप में फंसाकर उससे कोई पासवर्ड हासिल करना चाहता है। वह दरोगा लगातार दबाव बना रहा है कि अगर उसने साथ नहीं दिया तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा, लेकिन अगर वह साथ देती है तो उसे एक टीवी सीरियल मे हिरोइन का रोल मिलेगा साथ ही उसे 85 लाख रुपये भी मिलेंगे। 


महिला का कहना है कि जब उसने इस तरह की किसी भी गतिविधि में लिप्त होने से मना कर दिया तो दरोगा ने उसे धमकाया और इसके अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने इस मामले की जांच एएसपी सतपाल आतिल को दी है।  

Todays Beets: