Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार के भोजपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, युवक की हत्या के आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार के भोजपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, युवक की हत्या के आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

पटना। बिहार में एक बार फिर से कानून व्यवस्था और सुशासन का दावा खोखला साबित हुआ है। भोजपुर जिले में एक युवक की हत्या का शक एक महिला पर होने के बाद उग्र भीड़ ने उसके घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की है। नाराज भीड़ ने महिला के घर की दीवार तोड़कर अंदर आने के बाद उसे पूरी तरह से निर्वस्त्र कर पूरे इलाके में घुमाया और उसकी पिटाई भी की।  बता दें कि रविवार को अपने घर से लापता हुए विमलेश शाह का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। फिलहाल पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘नीतीश जी के कुशासनी राज में कल बिहार के आरा में एक महिला को निर्वस्त्र दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई। इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घिनौनी घटना को देख व सुन रूह कांप गयी। नैतिक बाबू, अगर मानवता, शर्म और संवेदना बची है तो अंतरात्मा जगी जल्दी से राजभवन पहुंचिए।’

 

गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने शव की बरामदगी के बाद रेड लाइट एरिया के लोगों पर हत्याकर रेलवे के ट्रैक पर फेंक दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और कई दुकानों में आग लगा दी। लोगों ने पास से गुजरने वाली ट्रेन पर भी पथराव किया। इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे मौजूद घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। 


ये भी पढ़ें - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, हाल जानने मुंबई पहुंचे तेजस्वी

यहां बता दें कि उग्र भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने भी फायरिंग की। मामला हाथ से बाहर निकलने पर 8 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।  बता दें कि पुलिस ने कहा कि वहां स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ भीड़ में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Todays Beets: