Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठुकराया नई मर्सिडीज लेने का प्रस्ताव, कहा पुरानी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठुकराया नई मर्सिडीज लेने का प्रस्ताव, कहा पुरानी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं

लखनऊ।

जब नेता अपने लिए अरबों रुपये की संपत्ति बना रहे हैं। एक छोटा सा नेता बनते ही नई—नई गाड़ियों का ढेर लगा रहे हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लिए नई मर्सिडीज गाड़ी खरीदने से इनकार ​कर दिया है। दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग ने उनके लिए दो नई मर्सिडीज गाड़ी खरीदने की तैयारी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुरानी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए नई गाड़ी न खरीदी जाए।

ये भी पढ़ें -  बहू पर मेहरबान थी अखिलेश सरकार, गौेसेवा अनुदान का 86 फीसदी हिस्सा दिया अपर्णा के एनजीओ को

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है, जिसमें 3.5 करोड़ की मर्सिडीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनको अखिलेश यादव के कार्यकाल में खरीदी गई पुरानी गाड़ी से चलने में कोई परहेज नहीं है। वह गाड़ी करीब पांच वर्ष पुरानी है। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सीएम दफ्तर से फाइल खारीज हो गई।

ये भी पढ़ें -  बीजेपी नेता ने चलती बस में बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल, महिला ने लगाया रेप का आरोप


बता दें कि इससे पहले योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके है। उन्होंने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा गाड़ी खरीदने के आदेश दिए हैं। योगी ने अपने अफसरों से कहा कि उन्हें जनता के खून-पसीने की कमाई मंत्रियों के ऐशो-आराम पर खर्च नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें -  30 जून को रात 12 बजे पैदा हुए जुड़वा बच्चे के पिता ने बेटी का नाम रखा जीएसटी, कहा-मेरी 'जीएसटी' मेरे लिए शुभ

अखिलेश राज में खरीदीें गई थीं दो नई  मर्सिडीज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज खरीदी थीं। इसमें से एक गाड़ी उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह को दी थी। चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने पुरानी मर्सिडीज सीएम स्टाफ को लौटा दी, लेकिन मुलायम सिंह ने अब तक कार नहीं लौटाई है। जब अफसरों ने मुलायम से गाड़ी वापस मांगने की बात उठाई, तो योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं, उनसे गाड़ी न मांगी जाए। अगर वो खुद लौटा देते हैं तो ठीक है।

Todays Beets: