Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुशांत राजपूत बने Ziox Mobile के ब्रांड एंबेस्डर, कंपनी ने लॉच किया अपना स्मार्टफोन Ziox Duopix

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुशांत राजपूत बने Ziox Mobile के ब्रांड एंबेस्डर, कंपनी ने लॉच किया अपना स्मार्टफोन Ziox Duopix

मोबाइल की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल करने के लिए  Ziox mobile ने अपना ब्रैंड कैंपेन शुरू कर दिया है। मुंबई में बुधवार को आयोजित एक समारोह में कंपनी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अपना ब्रांड एंबेस्डर घोषित करने के साथ ही बाजार में 100 करोड़ रुपये का मार्केट कैंपेन करने का ऐलान किया।  इस दौरान कंपनी के सीईओ दीपक काबु ने कहा कि सुशांत के उनके साथ जुड़ने से Ziox Mobile की छवि और उनकी आगामी योजनाओं को काफी लाभ होगा। इस दौरान सुशांत सिंह ने कंपनी के नए स्मार्टफोन 'Ziox Duopix' को लॉंच किया। 

इस दौरान कंपनी के सीईओ दीपक काबु ने कहा कि हमें अपने प्रोडक्ट पर पूरा भरोसा है। हमे अपना भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है। Ziox mobile के पास पाइप लाइन में कई मोबाइल हैं, जिन्हें जल्द ही लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को Ziox mobile का ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने से हम काफी उत्साहित हैं। सुशांत प्रतिभाशाली हैं और युवाओं में इनका काफी क्रेज है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सुशांत बड़े मेहनती, विश्वसनीय और हमारे ब्रांड दर्शन का प्रतीक हैं। ये सब चीजें हमारे ब्रांड से मेल खाती हैं। सुशांत आज की युवा पीढ़ी को अच्छे से समझते हैं और वह अपने करियर में भी जिस तरह दर्शकों की जरूरत को समझ रहे हैं, वैसे ही हम भी लगातार अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझने का प्रयास करते हैं। 

 

इस दौरान सुशांत राजपूत ने कहा कि मैं  Ziox Mobile को एक ऐसी कंपनी के रूप में जानता हूं, जो एक प्रेरणादायक ब्रांड के रूप में जाना जाता है और जो देश का नंबर-1 मोबाइल ब्रांड बन सकता है। मुझे इस ब्रांड के साथ जुड़ने से काफी खुशी है। यह अभी तो छोटा है लेकिन इसकी कहानी भी मेरे जीवन की यात्रा से काफी मिलती है। मुझे यह पसंद है कि यह ब्रांड अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपने में सुधार ला रहा है। अब जब मैं इस Ziox परिवार से जुड़ गया हूं तो यह मेरी भी जिम्मेदारी होगी कि इसकी विकास यात्रा में, मैं भी अपना सहयोग दूं। 

 


 

इससे इतर कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में सीईओ दीपक काबु ने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं के लिए एक 3,500 से 6,500 के बजट में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन मुहैया कराना है। हम उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं जो अपने साधारण फीचर फोन को स्मार्टफोन में बदलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई भरोसेमंद स्मार्टफोन उनके बजट के अनुसार नहीं मिला है। हमारी प्रतिस्पर्धा वीवो और ओप्पो जैसे मोबाइलों से नहीं है। हम कार्बन, लावा जैसे मोबाइल को अपने लिए चुनौती मानते हैं। ऐसे में अगर हम लोगों के बजट और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छा प्रोडक्ट दे पाए जो हमारी जीत होगी। हालांकि अभी हम प्रतिमाह 3 से 5 लाख मोबाइल बेच रहे हैं। 

 

 

उन्होंने कहा कि अभी हम प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे थे लेकिन अब हम देश के विभिन्न कोनों में अपनी पहुंच बनाने के लिए डिजिटल मीडिया को बड़ा हथियार बनाएंगे। हम आने वाले समय में 300 करोड़ रुपये इंवेस्ट करने जा रहे हैं, जिसमें 200 करोड़ प्रोजक्शन में तो 100 करोड़ रुपये मार्केट कैंपेन पर खर्च किए जाएंगे।

Todays Beets: