Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए बदलावों के साथ लाॅन्च हुई हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट, कीमतों में हो सकता है इजाफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए बदलावों के साथ लाॅन्च हुई हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट, कीमतों में हो सकता है इजाफा

नई दिल्ली। कार के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। हुंडई ने अपनी पुरानी गाड़ी एक्सेंट को कुछ बदलाव के साथ एक्सेंट फेसलिफ्ट के रूप में पेश किया है। आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी ने अपनी गाड़ी में किस तरह का बदलाव किया है। हुंडई ने नई एक्सेंट की एक्स शोरूम प्राइस साढ़े पांच लाख से साढ़े आठ लाख रुपये रखा है। इसका मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड फीगो एस्पायर, फॉक्सवेगन एमियो और टाटा टिगॉर से होगा। डीजल इंजन में बदलाव

हुंडई के इस कार में सबसे बड़ा बदलाव उसकी इंजन में किया गया है। इस में नई ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर डीजल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। मौजूदा एक्सेंट में 1.1 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 72 पीएस की पावर और 180 एनएम का टॉर्क देता है। एक्सेंट के पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है।

गाड़ी की बाॅडी का नया लुक

नई एक्सेंट के आगे और पीछे दोनों ही बम्पर को बदला गया है। पुरानी गाड़ी में यह ग्रैंड आई-10 के जैसी थी लेकिन नई गाड़ी में इसका बम्पर और ग्रिल इसे एक अलग लुक देता है। फेसलिफ्ट एक्सेंट में नई हैक्सोगोनल ग्रिल दी गई है, इस में क्रोम फिनिशिंग वाली होरिजोंटल पट्टियां लगी हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में फॉग लाइट्स के चारों ओर डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई है, इसका डिजायन ग्रैंड आई-10 से अलग है।

आगे-पीछे की लाइटों को मैच किया गया


नई एक्सेंट की साइड लुक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। पीछे की तरफ दो हिस्सों में बंटे टेललैंप्स और नए बम्पर के साथ ब्लैक स्ट्रिप वाले रिफ्लेक्टर दिए गए हैं, इसका डिजायन आगे की तरफ दिए गए फॉग लैंप्स से मिलता-जुलता है। नई एक्सेंट में ग्रैंड आई-10 वाला एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। नई एक्सेंट में हुंडई की अल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड मिल सकती है। यह फीचर तेज रफ्तार में बैट्री को चार्ज कर देता है जिससे ईंधन की खपत कम होती है। साथ ही माइलेज को बढ़ाने में भी मदद करता है। 

सुरक्षा का खास ख्याल 

मौजूदा एक्सेंट में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। मौजूदा वर्जन के उलट एबीएस को स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट से हटा लिया गया है, अब पहले की तरह एक्सेंट के बेस वेरिएंट से एबीएस नहीं मिलेगा।

वेरिएंट और कीमत

आपको बता दें कि मौजूदा एक्सेंट छह वेरिएंट बेस, एस, एस ऑटोमैटिक, एस स्पेशल एडिशन, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होकर 8.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फेसलिफ्ट एक्सेंट की वेरिएंट लिस्ट में बदलाव हो सकता है, इसकी बेस वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल जितनी हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत पहले से ऊपर जा सकती है।  

Todays Beets: