Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपका फोन या चोरी हो जाए तो इन तरीकों को अपनाकर ढूंढ़ सकते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपका फोन या चोरी हो जाए तो इन तरीकों को अपनाकर ढूंढ़ सकते हैं

नई दिल्ली। आज मोबाइल हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना हम अपने आप को बिल्कुल अधूरा मानते हैं। मोबाइल को आज हम सिर्फ एक फोन की तरह इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह एक मिनी कंप्यूटर की तरह उपयोग में लाया जा रहा है। इसमें हमारी कई तरह की जानकारियां सुरक्षित होती हैं। इसके खो जाने या चोरी हो जाने पर इंसान की परेशानी काफी बढ़ जाती है। लोगों को मोबाइल खोने से जितनी तकलीफ नहीं होती है उससे कहीं ज्यादा फोन नंबर के चले जाने से होती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका मोबाइल खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए।

गौरतलब है कि आजकल ज्यादातर फोन में सिक्योरिटी के लिए Anti theft Protection  रखते हैं, जो हमारे फोन को चोरी होने से बचाता है। इसके जरिये फोन चोरी होने पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

एक्टिवेट करने का तरीका

यह फीचर कुछ फोन में पहले से ही मौजूद होते हैं और कुछ फोन में नहीं होते हैं। जिन मोबाइल में यह फीचर पहले से मौजूद नहीं है उनमें Anti theft Protection के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा।

यह एप है सबसे ज्यादा कारगर


वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में कई सिक्योरिटी एप्स मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे अच्छा एप CM Locker है। यूजर इस एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिये यूजर अपने फोन के साथ-साथ फोन की स्क्रीन को भी लॉक कर सकते हैं। इस एप में लॉक करने के लिए 3 तरह के विकल्प मिलते हैं। इसमें आपको पिन लॉक, पैटर्न लॉक और नंबर लॉक का ऑप्शन मिलता है। इस एप में अच्छी बात ये है कि अगर फोन में तीन बार गलत पासवर्ड डाला जाए तो यह आपकी सेल्फी ले लेगा और ई-मेल पर भेज देगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को एप के मेनू में जाकर Anti theft ऑप्शन को सिलेक्ट कर एनेबल करना है।

ऐसे करें जांच

अगर आप अपने फोन को खोजना या Anti theft प्रोटेक्शन की टेस्ट करना चाहते हैं तो lockerfindphone.cmcm.com पर जाएं और फाइंड फोन का ऑप्शन चुनें। अब जैसे ही आप फेसबुक लॉगिन करेंगे तो आपको आपके फोन का लोकेशन दिखेगा और साथ में फोन को लॉक करने और रिंग करने का ऑप्शन मिलेगा।

 

Todays Beets: