Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आपकी यात्रा होगी और आसान, गूगल मैप्स के नए फीचर से कर सकेंगे ट्रेन और बस की लाइव ट्रैकिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आपकी यात्रा होगी और आसान, गूगल मैप्स के नए फीचर से कर सकेंगे ट्रेन और बस की लाइव ट्रैकिंग

नई दिल्ली। भारत हो या विदेश गूगल मैप्स हमेशा ही लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचने में मदद करता रहा है। अब यह तकनीक इंसानों की यात्रा को और भी आसान बनाने वाला है। गूगल मैप्स अब ऐसा फीचर लाॅन्च करने वाला है जो आपको रेल और बस की लाइव ट्रैकिंग कर पाएंगे। 

रियल टाइम अपडेट

गौरतलब है कि गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर अभी तक आप बिना किसी मदद के एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकते थे। हाल ही में गूगल ने दो पहिया वाहन चालकों के लिए सबसे तेज रूट के बारे में जानकारी देने वाला एप लाॅन्च किया था। बता दें कि गूगल आने वाले समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रियल-टाइम अपडेट देने की योजना बना रहा है।

आपको क्या होगा फायदा 

इस फीचर के आने का मतलब है की अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यात्रा और सुखद और आरामदायक होने वाली है। ट्रिप के दौरान लॉक स्क्रीन पर और अन्यथा एप में ही यह अपडेट्स देखी जा सकेंगी।

एप ऐसे करेगा काम 


इन अपडेट्स को एक्टिवेट करने के लिए स्क्रीन पर नीचे की ओर स्टार्ट को टैप करना होगा।

इसके बाद यूजर्स को लाइव अपडेट्स मिलने लगेंगी।

बस या ट्रेन की लाइव अपडेट्स अलर्ट के तौर पर यूजर्स को मिलेंगी। एप यूजर को यह भी बताएगी की उसे कहां उतरना है।

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जिनगी स्टैंड या रास्तों के बारे में नहीं पता या तो शहर में नए हैं।

यूं तो गूगल की नेविगेशन अच्छी है लेकिन इसे लेकर यूजर्स को एक परेशानी रहती थी की इसकी एप को हमेशा खोले रखना पड़ता था। इस फीचर के बाद यूजर आराम से बिना एप ओपन रखे भी यात्रा कर पाएंगे क्योंकि इसके बाद एप खुद यूजर को अलर्ट करेगी। फिलहाल, गूगल ने इस अपडेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गूगल जल्द इस अपडेट को पेश करेगा। 

Todays Beets: